घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11 फीसदी घटकर 21.6 करोड़ रुपये रह गया। इक्रा ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 24.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। जबकि पिछली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 33.7 करोड़ रुपये था।
इसके अलावा कंपनी की परिचालन आय तिमाही के दौरान 7 फीसदी बढ़कर 49.3 करोड़ रुपये हो गई।इक्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक रामनाथ कृष्णन ने कहा कि कंपनी ने एकल आधार पर शुद्ध लाभ सहित कई अन्य क्षेत्रों में संतोषजनक प्रदर्शन किया है। भाषा