facebookmetapixel
खाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्कभारत में ट्रेवल इंश्योरेंस की मांग लगातार क्यों बढ़ रही है और एक्सपर्ट इसे लेने की सलाह क्यों दे रहे हैं?बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिएइस साल Reliance Jio ला सकता है सबसे बड़ा IPO, 2.5% हिस्सेदारी बेच $4 अरब जुटाने की योजनाH-1B, H-4 वीजा धारकों के लिए अलर्ट: भारत की यात्रा से पहले सोचें, अमेरिका लौटना हो सकता है मुश्किलशेयर बाजार में हड़कंप! ACC, ITC, Bata समेत 28 बड़े शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर परबाजार ऊंचाई पर है? फिर भी SIP करना सही है, रिसर्च ने खोली आंखेंSIP इनफ्लो पहली बार 31,000 करोड़ के पार, दिसंबर में भी फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेशकों ने जमकर लगाए पैसे

आईसीआईसीआई व एचडीएफसी ने जोखिम की सीमा में किया इजाफा

Last Updated- December 11, 2022 | 9:40 PM IST

निजी क्षेत्र के दो सबसे बड़े जीवन बीमाकर्ताओं एचडीएफसी लाइफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने अपने बही खाते पर खुदरा सुरक्षा योजनाओं पर जोखिम प्रतिधारण की अपनी सीमा को बढ़ा दिया है। इससे पुनर्बीमा वाले समग्र खुदरा सुरक्षा की बीमित राशि में कमी आई है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस पहले 20 लाख रुपये से ऊपर की खुदरा सुरक्षा पॉलिसियों का पुनर्बीमा करती थी और अब प्रबंधन ने इसमें संशोधन कर इसकी सीमा को 1 करोड़ रुपये कर दिया है वहीं एचडीएफसी लाइन ने इस सीमा को संशोधित कर 20 लाख रुपये से 40 लाख रुपये कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप समग्र खुदरा सुरक्षा की बीमित राशि जिसका पुनर्बीमा होना है वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के लिए पहले के 60 से 70 फीसदी से घटकर 50 फीसदी से नीचे आ चुकी है। वहीं एचडीएफसी लाइफ के लिए पुनर्बीमा के लिए प्रतिधारण जोखिम का मिश्रण 20 फीसदी से बढ़कर 35 फीसदी हो गया है।    
प्रतिधारण सीमा में इजाफे का मतलब है कि बीमाकर्ता अपने बही खाते पर जोखिम की जितनी रकम को बरकरार रखता है उसे उसने बढ़ा दिया है। इसके ऊपर बीमाकर्ता अतिरिक्त जोखिम को पुनर्बीमाकर्ता के ऊपर डालता है। प्रतिधारण सीमा जितनी अधिक होगी पुनर्बीमा की लागत उतनी ही कम होगी।
जीवन बीमा के लिए आईआरडीएआई में सदस्य रहे नीलेश साठे के मुताबिक जैसे जैसे कंपनियां परिपक्व होती हैं और अपनी वित्तीय स्थिरता तथा मजबूती के कारण अपनी जोखिम को बढ़ाने की स्थिति में पहुंचती हैं वह प्रतिधारण क्षमता को बढ़ाने पर विचार करती हैं और अपने बही खातों पर उच्च जोखिम डालती हैं।   
उन्होंने कहा, ‘बीमा कंपनियां अपनी प्रतिधारण सीमा में इजाफा बीमांकन के अपने अनुभव के आधार पर करती हैं। उच्च प्रतिधारण से उनके लाभ में इजाफा हो सकता है लेकिन मौजूदा महामारी की तरह कोई महामारी की नौबत आने पर उन्हें बड़ा नुकसान होने का भी खतरा होता है। लेकिन इसके बावजूद कोई भी पुनर्बीमाकर्ताओं की भूमिका को पूरी तरह से समाप्त नहीं कर सकता है जो कि एक बड़ा जोखिम शमन उपकरण है।’

First Published - January 25, 2022 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट