facebookmetapixel
नया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट

आईसीआईसीआई व एचडीएफसी ने जोखिम की सीमा में किया इजाफा

Last Updated- December 11, 2022 | 9:40 PM IST

निजी क्षेत्र के दो सबसे बड़े जीवन बीमाकर्ताओं एचडीएफसी लाइफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने अपने बही खाते पर खुदरा सुरक्षा योजनाओं पर जोखिम प्रतिधारण की अपनी सीमा को बढ़ा दिया है। इससे पुनर्बीमा वाले समग्र खुदरा सुरक्षा की बीमित राशि में कमी आई है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस पहले 20 लाख रुपये से ऊपर की खुदरा सुरक्षा पॉलिसियों का पुनर्बीमा करती थी और अब प्रबंधन ने इसमें संशोधन कर इसकी सीमा को 1 करोड़ रुपये कर दिया है वहीं एचडीएफसी लाइन ने इस सीमा को संशोधित कर 20 लाख रुपये से 40 लाख रुपये कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप समग्र खुदरा सुरक्षा की बीमित राशि जिसका पुनर्बीमा होना है वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के लिए पहले के 60 से 70 फीसदी से घटकर 50 फीसदी से नीचे आ चुकी है। वहीं एचडीएफसी लाइफ के लिए पुनर्बीमा के लिए प्रतिधारण जोखिम का मिश्रण 20 फीसदी से बढ़कर 35 फीसदी हो गया है।    
प्रतिधारण सीमा में इजाफे का मतलब है कि बीमाकर्ता अपने बही खाते पर जोखिम की जितनी रकम को बरकरार रखता है उसे उसने बढ़ा दिया है। इसके ऊपर बीमाकर्ता अतिरिक्त जोखिम को पुनर्बीमाकर्ता के ऊपर डालता है। प्रतिधारण सीमा जितनी अधिक होगी पुनर्बीमा की लागत उतनी ही कम होगी।
जीवन बीमा के लिए आईआरडीएआई में सदस्य रहे नीलेश साठे के मुताबिक जैसे जैसे कंपनियां परिपक्व होती हैं और अपनी वित्तीय स्थिरता तथा मजबूती के कारण अपनी जोखिम को बढ़ाने की स्थिति में पहुंचती हैं वह प्रतिधारण क्षमता को बढ़ाने पर विचार करती हैं और अपने बही खातों पर उच्च जोखिम डालती हैं।   
उन्होंने कहा, ‘बीमा कंपनियां अपनी प्रतिधारण सीमा में इजाफा बीमांकन के अपने अनुभव के आधार पर करती हैं। उच्च प्रतिधारण से उनके लाभ में इजाफा हो सकता है लेकिन मौजूदा महामारी की तरह कोई महामारी की नौबत आने पर उन्हें बड़ा नुकसान होने का भी खतरा होता है। लेकिन इसके बावजूद कोई भी पुनर्बीमाकर्ताओं की भूमिका को पूरी तरह से समाप्त नहीं कर सकता है जो कि एक बड़ा जोखिम शमन उपकरण है।’

First Published - January 25, 2022 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट