facebookmetapixel
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधारकेरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारी

आईसीआईसीआई व एचडीएफसी ने जोखिम की सीमा में किया इजाफा

Last Updated- December 11, 2022 | 9:40 PM IST

निजी क्षेत्र के दो सबसे बड़े जीवन बीमाकर्ताओं एचडीएफसी लाइफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने अपने बही खाते पर खुदरा सुरक्षा योजनाओं पर जोखिम प्रतिधारण की अपनी सीमा को बढ़ा दिया है। इससे पुनर्बीमा वाले समग्र खुदरा सुरक्षा की बीमित राशि में कमी आई है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस पहले 20 लाख रुपये से ऊपर की खुदरा सुरक्षा पॉलिसियों का पुनर्बीमा करती थी और अब प्रबंधन ने इसमें संशोधन कर इसकी सीमा को 1 करोड़ रुपये कर दिया है वहीं एचडीएफसी लाइन ने इस सीमा को संशोधित कर 20 लाख रुपये से 40 लाख रुपये कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप समग्र खुदरा सुरक्षा की बीमित राशि जिसका पुनर्बीमा होना है वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के लिए पहले के 60 से 70 फीसदी से घटकर 50 फीसदी से नीचे आ चुकी है। वहीं एचडीएफसी लाइफ के लिए पुनर्बीमा के लिए प्रतिधारण जोखिम का मिश्रण 20 फीसदी से बढ़कर 35 फीसदी हो गया है।    
प्रतिधारण सीमा में इजाफे का मतलब है कि बीमाकर्ता अपने बही खाते पर जोखिम की जितनी रकम को बरकरार रखता है उसे उसने बढ़ा दिया है। इसके ऊपर बीमाकर्ता अतिरिक्त जोखिम को पुनर्बीमाकर्ता के ऊपर डालता है। प्रतिधारण सीमा जितनी अधिक होगी पुनर्बीमा की लागत उतनी ही कम होगी।
जीवन बीमा के लिए आईआरडीएआई में सदस्य रहे नीलेश साठे के मुताबिक जैसे जैसे कंपनियां परिपक्व होती हैं और अपनी वित्तीय स्थिरता तथा मजबूती के कारण अपनी जोखिम को बढ़ाने की स्थिति में पहुंचती हैं वह प्रतिधारण क्षमता को बढ़ाने पर विचार करती हैं और अपने बही खातों पर उच्च जोखिम डालती हैं।   
उन्होंने कहा, ‘बीमा कंपनियां अपनी प्रतिधारण सीमा में इजाफा बीमांकन के अपने अनुभव के आधार पर करती हैं। उच्च प्रतिधारण से उनके लाभ में इजाफा हो सकता है लेकिन मौजूदा महामारी की तरह कोई महामारी की नौबत आने पर उन्हें बड़ा नुकसान होने का भी खतरा होता है। लेकिन इसके बावजूद कोई भी पुनर्बीमाकर्ताओं की भूमिका को पूरी तरह से समाप्त नहीं कर सकता है जो कि एक बड़ा जोखिम शमन उपकरण है।’

First Published - January 25, 2022 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट