कार बनाने वाली कोरियाई कंपनी हुंडई के आई10 मॉडल ने इंडियन कार ऑफ द ईयर 2008 का पुरस्कार जीता है।
साल 2007 के अंत में पेश की गई आई10 ने यह पुरस्कार गुणवत्ता, कार चलाने में सहूलियत और समग्र प्रदर्शन के आधार पर जीता है। ईंधन किफायत, सुरक्षा, सुविधा और चालक की संतुष्टि वगैरह के आधार पर 25 स्केल प्वाइंट पर कारों को जांचा गया और अधिकतम 10 अंक दिए गए।
यह पुरस्कार कईं ऑटो मैगजीन ने मिलकर दिया है जिसमें बिजनेस स्टैंडर्ड मोटरिंग, ऑटोकार इंडिया, ऑटो इंडिया, कार इंडिया, ओवर ड्राइव और टॉप गियर शामिल हैं।