कंपनियां

HUL Q2FY24 results: नेट प्रॉफिट में मामूली गिरावट, 1800 प्रतिशत डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत कुल आय 15,806 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,253 करोड़ रुपये थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 19, 2023 | 5:44 PM IST

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एHUL) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली घटकर 2,657 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एचयूएल का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,670 रुपये था।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत कुल आय 15,806 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,253 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़ें : Nestle India Q3 results: नेट प्रॉफिट 37% बढ़ा, बोर्ड ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को दी मंजूरी

कंपनी का कुल खर्च दूसरी तिमाही में 12,211 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 11,965 करोड़ रुपये रहा था।

First Published : October 19, 2023 | 4:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)