बाजार

डिविडेंड से कमाई: 7% तक यील्ड देने वाले 15 PSU शेयर, लिस्ट में कोल इंडिया, ONGC

एक्सिस डायरेक्ट की रिपोर्ट में सामने आए ऐसे PSU शेयर जो निवेशकों को 3% से 7% तक का डिविडेंड यील्ड दे रहे हैं

Published by
देवव्रत वाजपेयी   
Last Updated- December 16, 2025 | 2:58 PM IST

High Yield Dividend Stocks: एक्सिस डायरेक्ट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कई सरकारी कंपनियां यानी PSU शेयर निवेशकों को अच्छा डिविडेंड दे रही हैं। रिपोर्ट में उन 15 PSU कंपनियों को शामिल किया गया है, जिनका डिविडेंड यील्ड पिछले 12 महीनों में मजबूत रहा है। यह रिपोर्ट खास तौर पर उन निवेशकों के लिए काम की है जो शेयर बाजार से रेगुलर और स्थिर इनकम चाहते हैं।

Dividend Yield क्या होता है और कैसे तय होता है

डिविडेंड यील्ड यह बताता है कि किसी कंपनी का शेयर अपने मौजूदा बाजार भाव के मुकाबले निवेशक को कितना डिविडेंड दे रहा है। आसान भाषा में कहें तो अगर किसी शेयर की कीमत 100 रुपये है और कंपनी साल भर में 5 रुपये का डिविडेंड देती है, तो उस शेयर का डिविडेंड यील्ड 5 प्रतिशत होगा। डिविडेंड यील्ड की गणना कंपनी द्वारा दिए गए कुल सालाना डिविडेंड और शेयर के मौजूदा भाव के आधार पर की जाती है। शेयर की कीमत घटने या डिविडेंड बढ़ने पर डिविडेंड यील्ड अपने आप बढ़ जाता है।

कोल इंडिया और REC की मजबूत स्थिति

रिपोर्ट के मुताबिक, कोल इंडिया लिमिटेड इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। कंपनी ने पिछले 12 महीनों में करीब 7 प्रतिशत का डिविडेंड यील्ड दिया है। मेटल और माइनिंग सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी लंबे समय से निवेशकों को रेगुलर डिविडेंड देती आ रही है। वहीं, फाइनेंशियल सेक्टर की REC लिमिटेड ने लगभग 6 प्रतिशत का डिविडेंड यील्ड दिया है, जो इसे आय के लिहाज से आकर्षक बनाता है।

यह भी पढ़ें: ₹136 का यह Bank Stock बना ब्रोकरेज की पसंद, कहा- खरीद लो, 74% तक मिल सकता है रिटर्न

5 प्रतिशत डिविडेंड यील्ड वाले PSU शेयर

एक्सिस डायरेक्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि ONGC, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, BPCL और बालमर लॉरी जैसी कंपनियों का डिविडेंड यील्ड करीब 5 प्रतिशत रहा है। ये कंपनियां ऑयल एंड गैस और फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़ी हैं और इनका कैश फ्लो मजबूत माना जाता है, जिसकी वजह से ये निवेशकों को अच्छा डिविडेंड देने में सक्षम रहती हैं।

4 प्रतिशत डिविडेंड यील्ड देने वाली कंपनियां

रिपोर्ट के अनुसार, गेल, शिपिंग कॉरपोरेशन, NMDC और नाल्को जैसी कंपनियों ने करीब 4 प्रतिशत का डिविडेंड यील्ड दिया है। ये कंपनियां कमोडिटी और ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़ी हुई हैं और लंबे समय के निवेशकों को स्थिर रिटर्न देने का रिकॉर्ड रखती हैं।

3 प्रतिशत यील्ड वाले Dividend Stocks

इसके अलावा, RITES, पावर ग्रिड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और ऑयल इंडिया जैसी कंपनियों का डिविडेंड यील्ड करीब 3 प्रतिशत रहा है। ये शेयर उन निवेशकों के लिए बढ़िया माने जाते हैं जो डिविडेंड के साथ-साथ लंबी अवधि में ग्रोथ की भी उम्मीद रखते हैं।

क्रम संख्या कंपनी का नाम सेक्टर डिविडेंड यील्ड (%)
1 कोल इंडिया लिमिटेड मेटल/माइनिंग 7.0
2 REC लिमिटेड फाइनेंशियल 6.0
3 ONGC ऑयल एंड गैस 5.0
4 पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) फाइनेंशियल 5.0
5 BPCL ऑयल एंड गैस 5.0
6 बालमर लॉरी ऑयल एंड गैस 5.0
7 गेल (GAIL) कमोडिटी 4.0
8 शिपिंग कॉरपोरेशन ट्रांसपोर्ट 4.0
9 NMDC मेटल/माइनिंग 4.0
10 नाल्को (NALCO) मेटल/अलुमिनियम 4.0
11 RITES ट्रांसपोर्ट 3.0
12 पावर ग्रिड यूटिलिटी 3.0
13 हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) ऑयल एंड गैस 3.0
14 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग 3.0
15 ऑयल इंडिया ऑयल एंड गैस 3.0
First Published : December 16, 2025 | 2:31 PM IST