कंपनियां

Nestle India Q3 results: नेट प्रॉफिट 37% बढ़ा, बोर्ड ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को दी मंजूरी

Nestle India ने वर्ष 2023 के लिए 10 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 140 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 19, 2023 | 12:27 PM IST

Nestle India Q3CY23 result: चालू कैलेंडर वर्ष (Q3CY23) की तीसरी तिमाही में नेस्ले इंडिया लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 37.28 प्रतिशत बढ़कर 908.08 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 661.46 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में यह जानकारी दी। क्रमिक रूप से, नेट प्रॉफिट 30.03 प्रतिशत बढ़ा। चालू कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में में कंपनी का नेट प्रॉफिट 698.34 करोड़ रुपये था।

बोर्ड ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक विभाजन को दी मंजूरी

नेस्ले इंडिया ने वर्ष 2023 के लिए 10 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 140 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया। बोर्ड ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक विभाजन को मंजूरी दी।

चालू कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में परिचालन से राजस्व 5,036.8 करोड़ रुपये रहा, जबकि सालाना आधार पर यह 4,601.8 करोड़ रुपये था। यह 9.45 फीसदी की बढ़ोतरी है। तिमाही आधार पर, परिचालन के लिए राजस्व 8.12 प्रतिशत बढ़ा। यह चालू कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में 4,658.5 करोड़ रुपये रहा था।

Also read: Tesla Q3 results: टेस्ला का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 44% घटा

एबिटा 1,220 करोड़ रुपये रहा

सालाना आधार पर कंपनी का एबिटा 1,220 करोड़ रुपये रहा। जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,000 करोड़ रुपये रहा था। नेस्ले इंडिया का एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 22.01 फीसदी से बढ़कर 24.32 फीसदी हो गया है।

चालू कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए कुल आय 5,070.1 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 4,632.5 करोड़ रुपये की तुलना में 9.44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती है। तिमाही आधार पर कुल आय 8.27 प्रतिशत बढ़ी। चालू कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 4,682.5 करोड़ रुपये था।

First Published : October 19, 2023 | 12:22 PM IST