जियोस्टार ने जीआर अरुण कुमार को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने का ऐलान किया है। वह पहले वेल्सपन ग्रुप में समूह के सीएफओ थे और वित्त, योजना, विलय और अधिग्रहण, अनुपालन और निवेशक संबंध निगरानी रणनीति के प्रमुख का काम कर रहे थे। कंपनी के आंतरिक ईमेल से यह जानकारी मिली है।
वह कंपनी का समूचा वित्तीय और वाणिज्यिक काम संभालेंगे। कुमार से पहले मुकेश मूंदड़ा कंपनी के सभी वित्तीय कार्यों को देख रहे थे। जियोस्टार के आंतरिक ईमेल में कहा गया है कि निदेशक मंडल में उनकी मौजूदगी से कंपनी के वित्तीय कार्यों में तेजी और अनुशासन कायम रखने पर ध्यान बढ़ेगा। कंपनी अपनी पैठ बढ़ा रही है और विभिन्न बाजारों में फैसले लेने की प्रक्रिया तेज कर रही है।
यह बात ऐसे समय में हो रही है, जब भारत का सबसे बड़ा मीडिया समूह सभी पहलुओं से नुकसान कम करने पर विचार कर रहा है। उसके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार को नेटफ्लिक्स से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि उसने वार्नर ब्रदर्स फिल्म और टीवी स्टूडियो खरीदने का ऐलान किया है। हाल में जियोस्टार ने दक्षिण क्षेत्र की सामग्री के लिए पांच साल में 4,000 करोड़ रुपये के निवेश की भी घोषणा की है। इस क्षेत्र से ज्यादा व्यूअरशिप और जुड़ाव के मद्देनजर ऐसा किया गया है।