कंपनियां

बायोकॉन ने नीदरलैंड में उतारी मोटोपे और डायबिटीज के इलाज की दवा

लिराग्लूटाइड के साथ यूरोप में अपने ब्रांड के तहत पहली लॉन्चिंग, नोवो और इलाई लिली को चुनौती

Published by
अनीका चटर्जी   
Last Updated- December 16, 2025 | 8:43 AM IST

बायोकॉन लिमिटेड ने डायबिटीज और मोटापे के इलाज के लिए नीदरलैंड में अपनी जीएलपी-1 पेप्टाइड लिराग्लूटाइड पेश की है। बायोफार्मास्युटिकल कंपनी डायबिटीज और मोटापे के तेजी से बढ़ते बाजार में खुद को वैश्विक कंपनी के तौर पर स्थापित कर रही है, जिस पर अभी नोवो नॉर्डिस्क और इलाई लिली जैसी कंपनियों का दबदबा है। बायोकॉन की वितरण साझेदार फार्मामेडिक बीवी इन दवाओं को यूरोप के इस देश में बेचेगी।

इस दवा-डिवाइस कॉम्बिनेशन को डायबिटीज (जी विक्टोजा) के लिए डायवोरिन और वजन बढ़ने के पुराने मर्ज से निपटने (जीसेजेंडा) के लिए वोबेक्सोरिन के नाम से बेचा जाएगा। इस साल की शुरुआत में नीदरलैंड्स के मेडिसिन इवैल्यूएशन बोर्ड (एमईबी) से मंजूरी मिलने के बाद दवा पेश की जा रही है और यह यूरोपीय संघ का ऐसा पहला बाजार है, जहां कंपनी अपने खुद के ब्रांड के तहत लिराग्लूटाइड पेश करेगी।

First Published : December 16, 2025 | 8:43 AM IST