facebookmetapixel
नए श्रम कानून: भारतीय नीति के साथ इसका क्रियान्वयन है मुख्य चुनौतीमकान खरीदने का प्लान कर रहे हैं? लेने से पहले RERA पोर्टल पर जांच जरूरी, नहीं तो चूक पड़ेगी भारी!डॉलर के मुकाबले 90 के पार रुपया: क्या विदेश में पढ़ाई-इलाज और यात्रा पर बढ़ेगा खर्च?MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल मेंSwiggy ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, ग्लोबल और घरेलू निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांससिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोक

निदेशक मंडल से मिली हरी झंडी, आइसक्रीम कारोबार अलग करेगी एचयूएल

अलग कंपनी बनाने का फैसला बोर्ड और शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही होगा। अगले साल की शुरुआत में इस योजना को निदेशक मंडल के सामने रखा जाएगा।

Last Updated- November 25, 2024 | 11:15 PM IST
HUL Q1FY25 Results

हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के निदेशक मंडल ने सोमवार को आइसक्रीम कारोबार को एक अलग सूचीबद्ध कंपनी में बदलने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जरूरी मंजूरियां मिलने और प्रक्रिया पूरी होने के बाद एचयूएल के शेयरधारकों को नई कंपनी के शेयर उसी अनुपात में मिलेंगे जितने शेयर उनकी कंपनी में थे। नई कंपनी बनाने के लिए निदेशक मंडल ने एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनाने की भी मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अलग कंपनी बनने से एचयूएल के शेयरधारकों को फायदा मिलेगा और उन्हें आइसक्रीम कारोबार की वृद्धि में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा। नई कंपनी के बनने से कारोबार सुगमता बढ़ने के साथ ही कर्मचारियों को भी आसानी होगी।

अलग कंपनी बनाने का फैसला बोर्ड और शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही होगा। अगले साल की शुरुआत में इस योजना को निदेशक मंडल के सामने रखा जाएगा।

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने आइसक्रीम कारोबार को अलग करने के कई तरीकों पर विचार किया और सभी शेयरधारकों को अधिकतम फायदा देने के लिए एक अलग कंपनी बनाने का फैसला किया है। बोर्ड ने एचयूएल के प्रबंधन को आइसक्रीम कारोबार को अलग करने के लिए जरूरी तैयारी करने के लिए अधिकृत कर दिया है। इसमें बाकी व्यवस्था की योजना तैयार करना भी शामिल है।

First Published - November 25, 2024 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट