हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) उत्पादकता कार्यक्रम के तहत यूनिलीवर की वैश्विक पहलों का बारीकी से आकलन करेगी और इस बात का मूल्यांकन करेगी कि उसके कारोबार और उसके लोगों के लिए सबसे अच्छी बात क्या है, क्योंकि उसकी मूल कंपनी ने हाल ही में अपने कर्मचारियों से कहा है कि वह साल 2025 के आखिर तक यूरोप में अपनी कार्यालय-आधारित नौकरियों में से एक-तिहाई की कटौती करेगी।
एचयूएल ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा ‘हम उत्पादकता कार्यक्रम के तहत यूनिलीवर की वैश्विक पहलों का बारीकी से आकलन करेंगे और यह मूल्यांकन करेंगे कि हमारे कारोबारों और हमारे लोगों के लिए सबसे अच्छा क्या रहता है।’
इसमें यह भी कहा गया है कि एचयूएल में हम उत्पादकता में विस्तार करने के लिए लगातार बदलाव करते आ रहे हैं। उदाहरण के लिए हमारे पास सिम्फनी नामक लागत बचाने का बहुत ही दमदार कार्यक्रम है, जिसे हम कई सालों से चला रहे हैं।