facebookmetapixel
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को खिला पत्र, कहा- ‘GST बचत उत्सव’ से हर घर में त्योहारों जैसी रौनक आईएयर इंडिया विमान हादसा: SC ने कहा- पायलट की गलती की ओर इशारा करने वाली जानकारी लीक होना ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’मनी मार्केट या लिक्विड फंड: 6-12 महीने में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न? जानें एक्सपर्ट्स की राय  GST Rate Cut: हीरो, होंडा, बजाज और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब 10-25 हजार रुपये तक सस्ती, देखें पूरी लिस्टNBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफाछोटी IT कंपनियां को लगेगा H-1B वीजा फीस का झटका! बड़ी कंपनियों पर क्यों दिखेगा कम असरAmazon और Flipkart का फेस्टिवल धमाका, ₹1.2 लाख करोड़ के शॉपिंग सीजन के लिए वार रूम तैयारAtlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनीJio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज$1 लाख की H1-B वीजा फीस का भारतीय आईटी सेक्टर पर होगा मामूली असर: नैसकॉम

Ashok Leyland ने चीन की बैटरी टेक कंपनी के साथ किया ₹5000 करोड़ का समझौता, बनेंगी नेक्स्ट-जेन बैट्रीज; स्टॉक में दिखी हलचल

Ashok Leyland-CALB Group Pact: भागीदारी के अंतर्गत अशोक लीलैंड अगली पीढ़ी की बैटरियों के डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में करेगी निवेश

Last Updated- September 01, 2025 | 4:14 PM IST
Ashok leyland
File Image

Ashok Leyland-CALB Group Pact: भारत-चीन के ​द्विपक्षीय संबंधों में सुधार की पहल के बीच देश की दूसरी सबसे बड़ी कॉमर्शल व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी ह​िंदुजा समूह की कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) ने चीन की प्रमुख बैटरी टेक्नोलॉजी कंपनी सीएएलबी ग्रुप (CALB Group) के साथ लॉन्ग टर्म एक्सक्लूसिव साझेदारी की है। इसके भागीदारी के अंतर्गत अशोक लीलैंड अगली पीढ़ी की बैटरियों के डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में निवेश करेगी। इसमें अगले 7-10 सालों में 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश होगा। इस खबर के बाद अशोक लीलैंड (Ashok Leyland Share) में हलचल दिखी और कारोबार के आ​खिर में स्टॉक आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर बंद हुआ।

अशोक लीलैंड की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, यह निवेश ऑटोमोटिव और नॉन-ऑटोमोटिव दोनों क्षेत्रों, जैसे एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स, में होगा। यह कदम कंपनी की इलेक्ट्रिफिकेशन इकोसिस्टम में अपनी पकड़ और मजबूत करने में मददगार होगा। यह सरकार के टिकाऊ और ग्रीन इकॉनमी के नजरिए के अनुरूप है।

Also Read: ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन नजदीक, फटाफट भरें रिटर्न वरना हो सकती है दिक्कत

समझौते पर अशोक लीलैंड के प्रबंध निदेशक और सीईओ शेनु अग्रवाल तथा सीएएलबी (हांगकांग) कंपनी लिमिटेड के सीईओ जैकी लियू ने दस्तखत किए। इस मौके पर हिंदुजा समूह में अल्टरनेट एनर्जी और सस्टेनेबल इनी​शिएटिव्स के हेड शोम हिंदुजा भी मौजूद रहे।

₹5,000 करोड़ का निवेश

अशोक लीलैंड ने बताया कि वे भारत में बैटरी लोकलाइजेशन पर निवेश करेगी। इससे न केवल अशोक लीलैंड और स्विच मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो की जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि ऑटोमोबाइल और एनर्जी स्टोरेज सेक्टर की नॉन-कैप्टिव मांग को भी पूरा किया जाएगा। इस बिजनेस में अगले 7-10 वर्षों के दौरान 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश होगा। बता दें, हिंदुजा समूह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी-एज-ए-सर्विस, चार्जिंग उपकरण, व्हीकल्स फाइनेंस और लीजिंग सहित कई क्षेत्रों में निवेश कर रहा है।

भारत में बैटरी सप्लाई चेन बनेगी लोकलाइज्ड

इस समझौते पर अशोक लीलैंड के चेयरमैन धीरेज हिंदुजा ने कहा, “अशोक लीलैंड सस्टेनेबल मोबिलिटी के भविष्य को आकार देने के लिए कमिटेड है। हमारी स्ट्रैटजिक पार्टनरिशप भारत में एक लोकलाइज्ड बैटरी सप्लाई चेन बनाने की दिशा में एक अहम कदम है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की गति बढ़ाएगा और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता घटाएगा।”

कंपनी के एमडी एंड सीईओ शेनु अग्रवाल ने कहा, “शुरुआती चरण में नया बैटरी व्यवसाय ऑटोमोटिव सेक्टर पर केंद्रित होगा और फिर एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स सहित नॉन-ऑटोमोटिव क्षेत्रों तक विस्तार करेगा। एक ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी स्थापित किया जाएगा, जो बैटरी मटीरियल, रीसाइक्लिंग, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रियाओं पर रिसर्च और इनोवेशन का हब बनेगा।”

Ashok Leyland: शेयर में दिखी हलचल

अशोक लीलैंड और चीन की कंपनी CALB के साथ समझौते का असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिला। BSE पर सोमवार (1 सितंबर) को अशोक लीलैंड के शेयर में लगभग सपाट 127.15 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक 126.90 पर बंद हुआ था। इस समझौते की खबर के बाद स्टॉक में तेजी देखने को मिली और कारोबारी सेशन 1.1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 128.50 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया। कंपनी का मार्केट कैप 75,175 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।

First Published - September 1, 2025 | 4:14 PM IST

संबंधित पोस्ट