आतिथ्य क्षेत्र की वैश्विक दिग्गज कंपनी हिल्टन ने हैम्पटन ब्रांड के 75 होटल भारत लाने के लिए होटल प्रबंधन कंपनी नाइल हॉस्पिटैलिटी के साथ रणनीतिक लाइसेंसिंग समझौता किया है। समझौते के तहत हिल्टन गुजरात, राजस्थान, पंजाब और बिहार में पहले हैम्पटन होटलों की शुरुआत करेगी और साल 2026 में कारोबार शुरू होने की उम्मीद है। प्रत्येक संपत्ति में औसतन 75 से 120 कमरों के साथ मूल्य दायरा प्रति रात 4,000 रुपये से 6,000 रुपये होगा, जो होटलों के स्थान पर निर्भर करेगा।
हिल्टन के अध्यक्ष (एशिया प्रशांत) एलन वाट्स ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बातचीत में बताया, ‘यह भारत में हमारे मझोले बाजार के दौर को बताता है। महत्त्वपूर्ण व्यापक आर्थिक प्रगति, तेजी से बढ़ता मध्य वर्ग और विशाल बुनियादी ढांचा विकास हमारे ब्रांडों की मांग बढ़ाता है। इससे हमें देश में दमदार व्यापारिक प्रदर्शन को बढ़ावा मिलता है। देश का मध्य वर्ग आगे बढ़ रहा है और हाल की बजट की घोषणाओं से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे यह असाधारण अवसर वाला क्षेत्र बन जाएगा।’
पिछले साल नवंबर में कंपनी ने भारतीय बाजार में एम्बेसी ग्रुप के ओलिव के साथ साझेदारी में अपना प्रीमियम इकॉनमी ब्रांड स्पार्क पेश करने का ऐलान किया था। कुल मिलाकर वह चार महीने के दौरान देश में 225 नए होटलों का ऐलान कर चुकी है।
वाट्स ने कहा, ‘भारत इतने ही आकार की अन्य अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में काफी कम सेवा-सुविधा वाला बाजार है जहां प्रति 3,000 लोगों पर एक कमरा उपलब्ध है। इसकी तुलना अमेरिका या चीन से करें, जहां क्रमशः प्रत्येक 60 लोगों के लिए होटल का एक कमरा और प्रत्येक 300 लोगों के लिए एक कमरा है। भारत अपने मध्य स्तरीय दौर से गुजर रहा है और अब इस बाजार में ब्रांडों के प्रसार के लिए एकदम सही समय है।’