facebookmetapixel
तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारणबिजली मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र घाटी से 65 गीगावॉट पनबिजली के लिए ₹6.4 लाख करोड़ का मास्टर बनाया प्लानव्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय दल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे नेतृत्वMuse Wearables ने भारत में स्मार्ट रिंग से तुरंत भुगतान के लिए NPCI रूपे नेटवर्क से की साझेदारीदिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: व्यापारियों को अदालत से ढील मिलने की उम्मीदभारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और दुर्लभ खनिज में सहयोग बढ़ाने का लिया फैसलागूगल और आंध्र प्रदेश करेंगे 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर के लिए समझौता

HDFC Tru: धनी निवेशकों को लुभाने के लिए HDFC सिक्योरिटीज ने शुरू की वेल्थ एडवाइजरी सेवा

यह सेवा खासतौर से तेजी से बढ़ते फैमिली ऑफिस और धनी निवेशकों को टार्गेट कर रही है।

Last Updated- October 17, 2024 | 10:13 PM IST
HDFC Securities

एचडीएफसी बैंक की स्टॉक ब्रोकिंग और रिसर्च शाखा, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने गुरुवार को वेल्थ एडवाइजरी क्षेत्र में कदम रखते हुए एचडीएफसी ट्रू नामक सेवा की शुरुआत की। यह सेवा खासतौर से तेजी से बढ़ते फैमिली ऑफिस और धनी निवेशकों को टार्गेट कर रही है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज का उद्देश्य इस लॉन्च के साथ बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना है, क्योंकि अगले पांच से 10 वर्षों में घरेलू वित्तीय संपत्तियों में कई गुना वृद्धि होने की उम्मीद है, खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों से।

हालांकि एचडीएफसी सिक्योरिटीज पहले से ही वित्तीय उत्पादों के वितरण कारोबार में है, इसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) धीरज रेली ने बताया कि एडवाइजरी बिजनेस वितरण शाखा के साथ ही काम करेगा।

बाजार नियामक ने निवेशकों के फायदे के लिए वितरण और एडवाइजरी कारोबार के बीच अलगाव को जरूरी बताया है। एडवाइजरी में निवेशक सेवा के लिए शुल्क देते हैं, जबकि वितरण में कमाई उत्पादों की बिक्री से होती है।

फ्यूचर्स और ऑप्शंस से जुड़े नियमों में बदलाव पर बात करते हुए, धीरज रेली ने कहा कि इन बदलावों से उनके ब्रोकरेज हाउस पर बहुत कम असर होगा, क्योंकि 85% कारोबार इन पर निर्भर नहीं है।

कंपनी ने कहा है कि उसकी नई सर्विस 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश सेगमेंट में कॉर्पोरेट ट्रेजरी, हाई नेट वर्थ इन्वेस्टर्स (HNIs) और फैमिली ऑफिस को फाइनेंशियल सॉल्यूशंस देगी। इसमें इक्विटी, डेट, अल्टरनेटिव्स, प्राइवेट मार्केट्स, ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज़ के साथ रियल एस्टेट फंड्स, REITs और InvITs जैसे प्रोडक्ट शामिल होंगे।

डोमेस्टिक वेल्थ मैनेजमेंट इंडस्ट्री में पहले से ही कड़ी कॉम्पिटिशन है, जिसमें कोटक प्राइवेट वेल्थ और 360 ONE वेल्थ जैसे बड़े नाम आगे हैं। HDFC Tru ने कुछ क्लाइंट्स जोड़े हैं, जिनमें करीब 30% कॉर्पोरेट ट्रेजरी से हैं और बाकी फैमिली ऑफिस और हाई नेट वर्थ इन्वेस्टर्स (UHNIs) हैं।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वेल्थ एडवाइजरी हेड प्रणब उनियाल ने कहा, “जैसे-जैसे अमीर व्यक्तियों की संख्या बढ़ रही है और कॉर्पोरेट अर्निंग्स में इज़ाफा हो रहा है, एडवांस और कस्टमाइज्ड फाइनेंशियल सॉल्यूशंस की डिमांड बढ़ रही है। भारत की घरेलू वित्तीय संपत्तियों के FY24 में करीब 350 ट्रिलियन रुपये से अगले 10 साल में 1,000 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है।”

First Published - October 17, 2024 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट