facebookmetapixel
EPFO के बाहर हजारों पेंशनधारकों का विरोध प्रदर्शन, न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपये मासिक करने की मांग कीEPFO ने कर्मचारियों को दी खुशखबरी! 100% निकासी को मिली मंजूरी, अब आसानी से बचत के पैसे निकाल सकेंगेसोना-चांदी में निवेश से पहले जरूर जानें – ETFs पर कैसे वसूला जाएगा टैक्ससितंबर में SIP निवेश ₹29,361 करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, क्या कहते हैं एक्सपर्टएक पिता को अपने बच्चों की जिम्मेदारी कब तक उठानी होगी? हिमाचल हाई कोर्ट के फैसले ने छेड़ी बहसDiwali Stocks Picks: एक साल में 27% तक रिटर्न! बजाज ब्रोकिंग ने चुने 2 दमदार शेयरHCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा US

Diwali Stocks Picks: एक साल में 27% तक रिटर्न! बजाज ब्रोकिंग ने चुने 2 दमदार शेयर

Diwali Stocks Picks: ब्रोकरेज हाउस ने शेयर बाजार के मौजूदा हालात को ध्यान में रखकर जयसवाल नेको इंडस्ट्रीज और सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड को दिवाली पर खरीदने लायक माना है

Last Updated- October 13, 2025 | 6:34 PM IST
Diwali Picks 2025

Diwali 2025 Stock Picks: शेयर बाजार में जारी हलचल के बीच ब्रोकरेज हाउस बजाज ब्रोकिंग ने संवत 2082 के लिए दो दमदार शेयर चुने हैं। एक साल के निवेश के नजरिये से इन शेयरों में 27 फीसदी तक रिटर्न मिलने का अनुमान है। ब्रोकरेज हाउस ने शेयर बाजार के मौजूदा हालात को ध्यान में रखकर जयसवाल नेको इंडस्ट्रीज (Jayaswal Neco Industries Ltd.) और सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Senores Pharmaceuticals Ltd.) को दिवाली पर खरीदने लायक माना है। आइए, इन शेयरों का आउटलुक और टारगेट प्राइस पर एक नजर डालते हैं…

Jayaswal Neco Industries Ltd.

CMP: 72

Target Price: 91

अपसाइड: 27%

निवेश की अवधि: 1 साल

मार्केट कैप: 69.69 अरब रुपये

Also Read: Diwali Stocks Picks: एक साल में 56% तक रिटर्न! एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने 12 दमदार शेयर

ब्रोकरेज के मुताबिक, जयसवाल नेको इंडस्ट्रीज अब एक संकटग्रस्त एसेट से बदलकर एक मजबूत, इंटीग्रटेड स्टील और माइनिंग कंपनी के रूप में उभरी है। कंपनी के पास साल 2055 तक सुरक्षित माइनिंग लीज है। पैलेटाइजेशन और बेनिफिशिएशन क्षमता के विस्तार, लागत-प्रभावी इंटीग्रटेड स्टील ऑपरेशन और चल रहे कर्ज पुनर्गठन कार्यक्रम के साथ, कंपनी स्थायी आय वृद्धि और मार्जिन सुधार के लिए अच्छी स्थिति में है।

कंपनी ने अपने महंगे कर्ज को कम ब्याज दर वाले कर्ज से बदल दिया है। इससे उसके पास नए प्रोजेक्ट्स और कारोबार बढ़ाने के लिए ज्यादा नकदी उपलब्ध होगी। इस कदम से JNIL एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी मिड-कैप स्टील कंपनी के रूप में उभर सकती है, जिसके पास अपने खुद के खनिज संसाधनों का फायदा है।

हालांकि, कंपनी की आर्थिक स्थिति पर कुछ दबाव भी हैं — प्रमोटरों की बड़ी हिस्सेदारी गिरवी रखी गई है। बैंकों के साथ लंबे समय से मजबूत संबंध नहीं बने हैं, और माइनिंग विस्तार के लिए पर्यावरण मंजूरी (EC) में देरी हो सकती है।

ब्रोकरेज ने कंपनी का मूल्यांकन EV/EBITDA पद्धति से किया है। इसमें FY27 के अनुमानित मुनाफे पर 7 गुना का गुणक लगाया गया है। इस आधार पर कंपनी का टारगेट प्राइस 91 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Also Read: SBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डर

Senores Pharmaceuticals Ltd.

CMP: 720

Target Price: 832

अपसाइड: 16%

मार्केट कैप: 33.08 अरब रुपये

ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स के पास अमेरिका की दवा नियामक संस्था (USFDA) से मंजूर एक मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है। कंपनी को कई नई दवाओं (ANDA) की मंजूरी भी मिली है और उसने रणनीतिक अधिग्रहण किए हैं, जिससे उसके कारोबार में तेजी से बढ़ोतरी की संभावना है।

उभरते बाजारों (EM) में कंपनी अपने उत्पादों की नई पोजिशनिंग कर रही है और वितरण नेटवर्क बढ़ा रही है, जिससे हर दवा पर मिलने वाली कमाई लगभग दोगुनी हो सकती है। साथ ही, अमेरिका में किए जा रहे निवेश और कच्चे माल के स्वदेशी उत्पादन (backward integration) से मुनाफे की मार्जिन बढ़ेगी।

ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 832 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह FY27 के अनुमानित मुनाफे पर 30 गुना PE के आधार पर है, जो कंपनी की उच्च गुणवत्ता वाली दवा पाइपलाइन और मजबूत विकास संभावनाओं को दर्शाता है।


(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 13, 2025 | 6:26 PM IST

संबंधित पोस्ट