Diwali 2025 Stock Picks: दिवाली से पहले शेयर बाजार में हलचल देखने को मिल रही है। रिजल्ट सीजन की शुरुआत के साथ विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार ने कुछ राहत की सांस ली है। हालांकि, ट्रंप के चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा ने एक बार फिर वैश्विक बाजारों को हिला दिया है। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है।
बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने संवत 2082 के लिए टेक्निकल आधार पर मुहूर्त ट्रेडिंग स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट मौजूदा शेयर बाजार के माहौल को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें उन शेयरों को शामिल किया गया है जो दिवाली पर खरीदने लायक माने जा रहे हैं। इनमें आदित्य बिरला कैपिटल, बीएसई लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई जैसे शेयर शामिल हैं। नीचे इन शेयरों का आउटलुक और टारगेट प्राइस देखा जा सकता है।
CMP: 293
Support Zone- 240 से 222
Buy Range- 270 से 250
अपसाइड: 31 से 34%
ब्रोकरेज के मुताबिक, तिमाही चार्ट पर आदित्य बिरला कैपिटल ने 250 रुपये के आसपास की कई रेजिस्टेंस को मजबूत तरीके से पार किया है। यह ब्रेकआउट एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ दर्ज हुआ है।स्टॉक लगातार हायर हाई और हायर लो बना रहा है। यह ऊपर की ओर झुकी ट्रेंडलाइन के ऊपर टिके रहने में सफल रहा है। यह संकेत करता है कि मीडियम टर्म में स्टॉक का रुख सकारात्मक बना हुआ है।
CMP: 2385
Buy Range: 2280 2170
Support Zone: 2000 1900
Upside: 19-30%
मंथली चार्ट पर स्टॉक लगातार एक तय राइजिंग पैरेलल चैनल के भीतर ऊपर की दिशा में ट्रेंड कर रहा है। यह एक मजबूत और स्थायी अपट्रेंड को दर्शाता है।इस चैनल की लोअर ट्रेंडलाइन ने हर बार करेक्शन के दौरान मजबूत सपोर्ट जोन के रूप में काम किया है और बिकवाली के दबाव को अच्छे से संभाला है।
हाल ही में स्टॉक चैनल की ऊपरी सीमा से हल्का खिसका है और अब यह फिर से एक महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल पर पहुंच गया है। यह शेयर में एक अनुकूल एंट्री पॉइंट हो सकता है। मंथली चार्ट पर स्टॉक ने एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक बनाई है, जो चैनल के निचले छोर पर खरीदारी की रुचि में इजाफा दिखा रही है।
इस टेक्निकल एनालिसिस के अनुसार, स्टॉक में 2650 से 2885 रुपये तक की तेजी देखने को मिल सकती है।
CMP: 5500
Buy Range: 5180 4970
Support Zone: 4690 4480
Upside: 24-43%
मंथली चार्ट पर हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर 2023 में 3,300 रुपये के स्तर पर एक मीडियम टर्म की डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को ब्रेक किया और उसके बाद स्टॉक में तेजी आकर यह 6,246 रुपये तक पहुंच गया। इसके बाद एक हेल्दी थ्रोबैक देखने को मिला, जो ब्रेकआउट लेवल तक आया। इस ट्रेंडलाइन से हुए तेज रिबाउंड ने इस ब्रेकआउट की वैधता की पुष्टि की और यह संकेत दिया कि ब्रेकआउट के बाद जो अपट्रेंड शुरू हुआ था, वह जारी है।
ब्रोकरेज के अनुसार, फिलहाल स्टॉक एक राइजिंग चैनल के भीतर ट्रेड कर रहा है। चैनल के लोअर बैंड से सपोर्ट मिलने के बाद अब यह फिर से अपर बैंड की ओर बढ़ने के लिए तैयार दिख रहा है।
CMP: 1001
Buy Range : 970 890
Support Zone: 840 750
Upside: 35 से 56%
सालाना चार्ट (Annual Chart) पर इंडिया निप्पॉन इलेक्ट्रिकल्स 2008 से एक मीडियम टर्म के राइजिंग चैनल के भीतर ट्रेड कर रहा है, जो एक स्थायी स्ट्रक्चरल अपट्रेंड को दर्शाता है। हाल ही में स्टॉक ने चैनल के लोअर बैंड से सपोर्ट लिया और तेजी से वापसी की है और अब यह अपर बैंड की ओर बढ़ रहा है।
स्टॉक अपने लंबे समय के अपट्रेंड को बनाए रखने के लिए अच्छी स्थिति में है। आठ वर्षों में ब्रोडर कंसोलिडेशन के बाद एक निर्णायक ब्रेकआउट हुआ है। यह भविष्य में मजबूत ग्रोथ की संभावना को दर्शाता है। इसके अलावा, हाल ही में वॉल्यूम में बढ़ोतरी से बाजार में नयी सक्रियता दिखाई देती है, जो ब्रेकआउट मूव को और मजबूत बनाती है।
CMP: 234
Buy Range: 210 से 195
Support Zone: 183 से 173
Upside: 28 से 41%
आईनॉक्स ग्रीन ने मंथली चार्ट पर 215 से 110 के बीच एक बड़ा कंसोलिडेशन तोड़ा है। यह मीडियम टर्म के बढ़ने का संकेत है। स्टॉक ने 38 से 225 की तेजी की रैली का 61.8 फीसदी फिबोनाच्ची रिट्रेसमेंट पर मजबूत सपोर्ट पाया। इसके बाद स्टॉक ने अच्छी वापसी की और एक मजबूत सपोर्ट बेस बनाया।
मूविंग एवरेज कन्वज्रजेंस डाइवर्जेंस ने हाल ही में जीरो लाइन के ऊपर बुलिश क्रॉसओवर दिया है। यह बढ़ती ताकत और मीडियम टर्म में मजबूती दिखाता है।
इस ब्रेकआउट के कारण स्टॉक 260 से 285 के स्तर तक बढ़ सकता है।
CMP: 877
Buy Range: 785 से 735
Support Zone:690 से 640
Upside: 36 से 47%
लॉरस लैब्स ने तिमाही चार्ट पर लंबे समय तक एक राउंड बॉटम वाला पैटर्न बनाया था। सितंबर 2025 में इस पैटर्न से ऊपर निकल कर ब्रेकआउट किया।
यह दिखाता है कि स्टॉक की तेजी जारी रह सकती है। कंपनी चार साल के समेकन के बाद अब मजबूत तेजी की ओर है। मंथली चार्ट पर स्टॉक लगातार नए हाई और नए लो बना रहा है। यह मीडियम टर्म में अच्छी गति दिखाता है। तिमाही और मासिक आरएसआई दोनों 50 से ऊपर हैं। यह स्टॉक के पॉजिटिव रुख को दर्शाता है। इस आधार पर स्टॉक 1030 से 1115 रुपये के बीच पहुंच सकता है।
CMP: 1881
Buy Range: 1815 से 1695
Support Zone: 1610 से 1400
Upside: 23 से 36%
मंथली चार्ट पर एमटीएआर टेक्नोलॉजीज ने एक गिरते हुए चैनल को तोड़ दिया है। यह चैनल इसके सभी समय के हाई लेवल स्तर से बना था। सितंबर 2025 में एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ ब्रेकआउट हुआ। इससे मीडियम टर्म में तेजी की शुरुआत हुई। ब्रेकआउट से पहले, 1200-1250 के बीच मजबूत सपोर्ट बना था। यह सपोर्ट मई 2022 और शुरुआती 2025 में कई बार बचाया गया। यह क्षेत्र मांग का मजबूत जोन बन गया। मंथली आरएसआई भी बुलिश मूमेंटम दिखा रहा है
CMP: 113
Buy Range: 105 से 95
Support Zone: 90 से 75
Upside: 30 से 45%
सालाना चार्ट पर एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने एक क्लासिक ‘राउंडिंग बॉटम’ फॉर्मेशन से मजबूती से ब्रेकआउट किया है। स्टॉक ने नेकलाइन रेजिस्टेंस को बुलिश कैंडल के साथ पार किया। अब स्टॉक ब्रेकआउट लेवल के ऊपर हाईएस्ट लेवल और ली स्तर बना रहा है। यह ट्रेंड में मजबूत बदलाव और शॉर्ट से मीडियम टर्म में पॉजिटिव रुख दिखाता है। ब्रेकआउट के साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़े हैं। यह तेज खरीदारी को दर्शाता है और बुलिश नजरिये को मजबूत करता है।
CMP: 77
Buy Range: 75 से 70
Support Zone: 67 से 60
Upside: 24 से 45%
मासिक और तिमाही चार्ट पर एनएमडीसी ऊपर की ओर ट्रेंड कर रहा है। स्टॉक लगातार हाई शिखर और निचले स्तर बना रहा है, जो मजबूत तेजी दिखाता है।
55 के आसपास कई रेजिस्टेंस जोन को तोड़ा गया, साथ ही वॉल्यूम भी काफी बढ़ा। ब्रेकआउट के बाद, स्टॉक ने पुरानी रेजिस्टेंस जोन को सपोर्ट में बदलकर सफलतापूर्वक टेस्ट किया। मासिक RSI भी बुलिश मूवमेंट की ओर बढ़ रहा है और अपने रेफरेंस लेवल से ऊपर बना हुआ है। यह सब एक पॉजिटिव नजरिये को और मजबूत करता है।
CMP: 1237
Buy Range: 1150 से 1050
Support Zone: 940 से 860
Upside: 19% से 37%
तिमाही चार्ट पर जून 2022 से पेटीएम 1020 से 1400 के बीच कंसोलिडेट कर रहा था। लेकिन पिछले तिमाही के प्राइस मूवमेंट से स्टॉक ने 1030 के कई रेजिस्टेंस जोन को क्लोजिंग पर तोड़ दिया है। यह संकेत देता है कि लंबे समय का बेस फॉर्मेशन पूरा हो गया है। अब 1030 का जो रेजिस्टेंस था, वह महत्वपूर्ण सपोर्ट बन जाएगा।
CMP: 881
Buy Range : 840 815
Support Zone: 790 से 775
Upside: 14 से 25%
मंथली चार्ट पर एसबीआई ऊपर की ओर झुकी चैनल में चल रहा है, जो मजबूत तेजी का संकेत देता है। स्टॉक ने 833 के स्तर पर नीचे की ओर झुकी ट्रेंडलाइन को क्लोजिंग बेसिस पर तोड़ दिया है। यह ब्रेकआउट मुख्य तेजी के फिर से शुरू होने का संकेत है। ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम भी बढ़े हैं, जो बढ़ती हिस्सेदारी दिखाते हैं। मंथली आरएसआई भी बुलिश मूमेंटम दिखा रहा है और अपने रेफरेंस लेवल से ऊपर बना हुआ है। यह पॉजिटिव नजरिया मजबूत करता है।
CMP: 844
Buy Range : 760 से 700
Support Zone: 645 से 585
Upside: 35 से 48%
तिमाही चार्ट पर सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने पिछले आठ तिमाहियों से चल रहे कंसोलिडेशन क्षेत्र को तोड़ दिया। सितंबर 2025 में एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ ब्रेकआउट हुआ, जो मीडियम टर्म तेजी की शुरुआत है। ब्रेकआउट 670-700 के जोन में मजबूत वॉल्यूम के साथ हुआ। पहले का रेजिस्टेंस अब सपोर्ट बन गया है, जो गिरावट में मदद करेगा।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)