facebookmetapixel
तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारणबिजली मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र घाटी से 65 गीगावॉट पनबिजली के लिए ₹6.4 लाख करोड़ का मास्टर बनाया प्लानव्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय दल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे नेतृत्वMuse Wearables ने भारत में स्मार्ट रिंग से तुरंत भुगतान के लिए NPCI रूपे नेटवर्क से की साझेदारीदिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: व्यापारियों को अदालत से ढील मिलने की उम्मीदभारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और दुर्लभ खनिज में सहयोग बढ़ाने का लिया फैसलागूगल और आंध्र प्रदेश करेंगे 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर के लिए समझौता

गूगल और आंध्र प्रदेश करेंगे 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर के लिए समझौता

यह नया एआई हब एआई के शक्तिशाली बुनियादी ढांचे, डेटा सेंटर की क्षमता, बड़े स्तर के ऊर्जा के नए स्रोतों और विस्तृत फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएगा

Last Updated- October 13, 2025 | 10:54 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

आंध्र प्रदेश सरकार विशाखापत्तनम में 1 गीगावॉट क्षमता वाले हाइपरस्केल डेटा सेंटर परिसर के विकास के लिए मंगलवार को गूगल के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेगी। इसमें लगभग 10 अरब डॉलर का निवेश होगा जो ‘एआई सिटी विजाग’ का आधार बनेगा। यह एशिया में गूगल की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक होगी। इसमें गूगल देश भर में एआई-संचालित परिवर्तन को रफ्तार देने में मदद के लिए अपने पूरे एआई स्टैक का उपयोग करेगी।

यह नया एआई हब एआई के शक्तिशाली बुनियादी ढांचे, डेटा सेंटर की क्षमता, बड़े स्तर के ऊर्जा के नए स्रोतों और विस्तृत फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएगा। इससे देश में एआई परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए विशाखापत्तनम और आंध्र प्रदेश की भारत में विशिष्ट स्थिति होगी।

इस समझौते से भारत के पहले एआई हब के लिए कार्य योजना की रूपरेखा तैयार होगी जो विशाखापत्तनम में 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर से संचालित होगा। यह दमदार समुद्री और स्थलीय प्रणालियों के जरिये गूगल के वैश्विक नेटवर्क से जुड़ा होगा और इसे स्वच्छ ऊर्जा एकीकरण के साथ डिजाइन किया जाएगा।

राज्य के उद्योग मंत्री नारा लोकेश ने कहा, ‘आंध्र प्रदेश मंगलवार को ऐसा समझौता कर रहा है, जिसे भविष्य याद रखेगा – विशाखापत्तनम में हमारा 1 गीगावॉट का गूगल डेटा सेंटर, जो एआई सिटी विजाग को भारत का डिजिटल पावरहाउस बनाने की दिशा में पहला कदम है। यह आंध्र प्रदेश के भविष्य के लिए परिवर्तनकारी परियोजना है।’

राज्य के आकलन के अनुसार साल 2028 से 2032 के दौरान औसत वार्षिक जीएसडीपी योगदान 10,518 करोड़ रुपये और प्रति वर्ष लगभग 1,88,220 नौकरियों को मदद मिलने का अनुमान है। साथ ही गूगल क्लाउड-सक्षम उत्पादकता 9,553 करोड़ रुपये प्रति वर्ष बढ़ जाएगी, जो कुल मिलाकर पांच वर्षों में 47,720 करोड़ रुपये होगी।

First Published - October 13, 2025 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट