facebookmetapixel
क्या सोना-चांदी में अब मुनाफा बुक करने का सही समय है? एक्सपर्ट ने बताई मालामाल करने वाली स्ट्रैटेजीGold-Silver Price Today: सोना ऑल टाइम हाई पर, चांदी भी चमक में पीछे नहीं; खरीदारी से पहले चेक करें आज के दामTata Capital IPO की सपाट लिस्टिंग, ₹330 पर लिस्ट हुए शेयर; क्या अब खरीदना चाहिए?चांदी में निवेश का अच्छा मौका! Emkay का अनुमान- 1 साल में 20% उछल सकता है भावइस साल सोना 65 बार पहुंचा नई ऊंचाई पर, निफ्टी रह गया पीछे; फिर भी निवेशकों के लिए है बड़ा मौकाRobert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला हैशॉर्ट-टर्म मुनाफा के लिए ब्रोकरेज ने सुझाए ये 3 स्टॉक्स, ₹1,500 तक के टारगेट सेट₹450 टच करेगा ये ज्वेलरी स्टॉक, दिवाली से पहले BUY का मौका; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज₹1,300 से लेकर ₹1,470 तक के टारगेट, ब्रोकरेज को इन दो तगड़े स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउटQ2 results Today 2025: HCL Tech से लेकर Anand Rathi तक, सोमवार को 20 कंपनियों के आएंगे नतीजे; देखें लिस्ट

Q2 results Today 2025: HCL Tech से लेकर Anand Rathi तक, सोमवार को 20 कंपनियों के आएंगे नतीजे; देखें लिस्ट

Q2 results Today: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आनंद राठी, जस्ट डायल और इंडियन बैंक जैसी प्रमुख कंपनियां आज अपने सितंबर तिमाही की रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी।

Last Updated- October 13, 2025 | 9:48 AM IST
Q2 results

Q2 Results Today: कंपनियों के रिजल्ट जारी करने का सीजन शुरू हो गया है। इस हफ्ते लगभग 200 कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी। वहीं, 13 अक्टूबर को करीब 20 कंपनियों के वित्तीय नतीजे जारी होने हैं। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आनंद राठी, जस्ट डायल और इंडियन बैंक जैसी प्रमुख कंपनियां आज अपने सितंबर तिमाही की रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी।

पिछले सप्ताह आईटी सेक्टर की एक और बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने कमाई के सीजन की शुरुआत करते हुए सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में अपने नेट लाभ में 1.4 फीसदी की वृद्धि की घोषणा की। कंपनी का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

आज इन कंपनियों के आएंगे Q2 Results

1. आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड

2. डेन नेटवर्क्स लिमिटेड

3. एफजीपी लिमिटेड

4. गैनन प्रोडक्ट्स लिमिटेड

5. जीजी ऑटोमोटिव गियर्स लिमिटेड

6. जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड

7. गुजरात होटल्स लिमिटेड

8. एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

9. इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज लिमिटेड

10. इंड बैंक हाउसिंग लिमिटेड

11. इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड

12. इंडियन लिंक चेन मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड

13. जस्ट डायल लिमिटेड

14. लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड

15. प्लेटिनमवन बिज़नेस सर्विसेज लिमिटेड

16. एसजी फिनसर्व लिमिटेड

17. स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड

18. टोक्यो फाइनेंस लिमिटेड

19. टीमो प्रोडक्शंस एचक्यू लिमिटेड

20. यूनिस्टार मल्टीमीडिया लिमिटेड

Stocks to Watch Today

शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। कुछ कंपनियों ने नए सौदे किए हैं, तो कुछ को अहम कॉन्ट्रैक्ट या मंजूरी मिली है। वहीं कुछ कंपनियों में प्रबंधन से जुड़ी अहम घोषणाएं भी हुई हैं। आइए जानते हैं कौन-से शेयर रहेंगे आज के ट्रेड में चर्चा में-

ल्यूपिन, कोटक महिंद्रा बैंक, डीमार्ट, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी), सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया, मैनकाइंड फार्मा, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, डीमार्ट आज के कारोबार में फोकस में रहेंगे।

First Published - October 13, 2025 | 8:24 AM IST

संबंधित पोस्ट