Q2 Results Today: कंपनियों के रिजल्ट जारी करने का सीजन शुरू हो गया है। इस हफ्ते लगभग 200 कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी। वहीं, 13 अक्टूबर को करीब 20 कंपनियों के वित्तीय नतीजे जारी होने हैं। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आनंद राठी, जस्ट डायल और इंडियन बैंक जैसी प्रमुख कंपनियां आज अपने सितंबर तिमाही की रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी।
पिछले सप्ताह आईटी सेक्टर की एक और बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने कमाई के सीजन की शुरुआत करते हुए सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में अपने नेट लाभ में 1.4 फीसदी की वृद्धि की घोषणा की। कंपनी का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
1. आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड
2. डेन नेटवर्क्स लिमिटेड
3. एफजीपी लिमिटेड
4. गैनन प्रोडक्ट्स लिमिटेड
5. जीजी ऑटोमोटिव गियर्स लिमिटेड
6. जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड
7. गुजरात होटल्स लिमिटेड
8. एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
9. इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज लिमिटेड
10. इंड बैंक हाउसिंग लिमिटेड
11. इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड
12. इंडियन लिंक चेन मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड
13. जस्ट डायल लिमिटेड
14. लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड
15. प्लेटिनमवन बिज़नेस सर्विसेज लिमिटेड
16. एसजी फिनसर्व लिमिटेड
17. स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड
18. टोक्यो फाइनेंस लिमिटेड
19. टीमो प्रोडक्शंस एचक्यू लिमिटेड
20. यूनिस्टार मल्टीमीडिया लिमिटेड
शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। कुछ कंपनियों ने नए सौदे किए हैं, तो कुछ को अहम कॉन्ट्रैक्ट या मंजूरी मिली है। वहीं कुछ कंपनियों में प्रबंधन से जुड़ी अहम घोषणाएं भी हुई हैं। आइए जानते हैं कौन-से शेयर रहेंगे आज के ट्रेड में चर्चा में-
ल्यूपिन, कोटक महिंद्रा बैंक, डीमार्ट, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी), सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया, मैनकाइंड फार्मा, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, डीमार्ट आज के कारोबार में फोकस में रहेंगे।