facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउट

HDFC Bank-HDFC Merger: एक जुलाई से प्रभावी हो जाएगा HDFC Bank और HDFC Ltd का मर्जर, 13 जुलाई से नहीं होगी ट्रेडिंग

इस विलय के लागू होने के साथ HDFC Bank दुनिया का 5वां सबसे वैल्यूएबल बैंक बन जाएगा।

Last Updated- June 27, 2023 | 11:44 PM IST
HDFC Bank merger

HDFC Bank-HDFC Merger: एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड का मर्जर अगले महीने की एक तारीख यानी एक जुलाई 2023 से इफेक्टिव हो जाएगा। एचडीएफसी ग्रुप के चेयरमैन दीपक पारिख ने मंगलवार को यह घोषणा की।

दीपक पारेख ने कहा, ‘विलय के लिए लगभग सभी आवश्यक मंजूरियां मिल चुकी हैं और हम आशा करते हैं कि विलय 1 जुलाई से प्रभावी हो जाएगा। विलय प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडलों की 30 जून को बैठक होगी और विलय 1 जुलाई से प्रभावी हो जाएगा।’

वहीं, एचडीएफसी के वाइस चेयरमैन एवं मुख्य कार्या​धिकारी केकी मिस्त्री ने कहा कि कंपनी का शेयर स्टॉक एक्सचेंज से हटाने का काम 13 जुलाई को पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘एचडीएफसी के शेयर का कारोबार 13 या 14 जुलाई से अथवा 17 जुलाई से एचडीएफसी बैंक के शेयर के तौर पर शुरू हो जाएगा। सटीक तारीख बताना संभव नहीं है क्योंकि यह एक्सचेंज तय करता है।’

बता दें कि इस विलय के लागू होने के साथ HDFC Bank दुनिया का 5वां सबसे वैल्यूएबल बैंक बन जाएगा।

भारत के कॉर्पोरेट इतिहास के सबसे बड़े सौदों में से एक

एचडीएफसी की दोनों इकाइयों के विलय को भारतीय उद्योग जगत के इतिहास में सबसे बड़ा एकीकरण सौदा माना जा रहा है। एचडीएफसी बैंक ने 4 अप्रैल, 2022 को अपनी प्रवर्तक इकाई एचडीएफसी लिमिटेड के विलय पर सहमति जताई थी। विलय के बाद बनने वाली वित्तीय इकाई की एकीकृत संप​त्ति 18 लाख करोड़ रुपये से अ​धिक होगी।

विलय के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयर का सूचकांक में भारांश करीब 14 फीसदी होगा, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के 10.4 फीसदी भारांश से भी ज्यादा हो जाएगा। सौदे के बाद एचडीएफसी बैंक सार्वजनिक शेयरधारकों के 100 फीसदी स्वामित्व वाली इकाई हो जाएगी और एचडीएफसी के मौजूदा शेयरधारकों की बैंक में 41 फीसदी हिस्सेदारी होगी। एचडीएफसी के शेयरधारकों को हर 25 शेयर के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे।

एचडीएफसी बैंक के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर मिस्त्री की नियुक्त को अभी भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी नहीं मिली है। एकीकृत इकाई के पास मॉर्गेज ऋण की व्यापक संभावना होगी क्योंकि 7 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों वाले बैंक के केवल 2 फीसदी ग्राहकों ने ही एचडीएफसी से आवास ऋण लिया है और 5 फीसदी ने दूसरे संस्थानों से कर्ज लिया है।

पारेख ने कहा, ‘हमें कर्ज के लिए औसतन 75,000 अर्जियां मिलती हैं मगर विलय के बाद आंकड़ा बहुत बढ़ जाएगा।’

पारेख ने कहा कि एचडीएफसी में 46 साल बिताने के बाद 30 जून उनका अंतिम कार्यदिवस होगा। मिस्त्री ने कहा कि 60 साल से कम उम्र के सभी कर्मचारी तत्काल बैंक में चले जाएंगे क्योंकि आरबीआई 60 साल से अ​धिक उम्र के लोगों को बैंक में काम करने की अनुमति नहीं देता।

First Published - June 27, 2023 | 2:47 PM IST

संबंधित पोस्ट