facebookmetapixel
टाटा संस की लिस्टिंग से मजबूत होंगे ट्रस्ट्स और शेयरधारक: एसपी समूह का बयानUS Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहत

HCLTech Q2 Results: लाभ में 10.5% का इजाफा, 28,862 करोड़ रुपये की हुई कमाई

कंपनी ने उत्तर अमेरिका और यूरोप में अपना कारोबार बढ़ाना बरकरार रखा। उत्तरी अमेरिका में सालाना आधार पर 7.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यूरोप में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Last Updated- October 14, 2024 | 9:54 PM IST
HCL Tech Q3 results: Net profit of the third largest software company increased by 5.5%, shareholders will get a dividend of Rs 25 तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.5% बढ़ा, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 25 रुपये का डिविडेंड

HCLTech Q2 Results: देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी एचसीएलटेक ने वित्त वर्ष 25 के लिए अपने राजस्व वृद्धि के अनुमान का निचला स्तर बढ़ाकर 3.5 प्रतिशत से पांच प्रतिशत के बीच कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने तीन से पांच प्रतिशत का राजस्व का अनुमान लगाया था।

नोएडा मुख्यालय वाली आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचसीएलटेक का वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 4,235 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल के मुकाबले लाभ में 10.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई लेकिन तिमाही आधार पर यह स्थिर रहा। तिमाही के दौरान राजस्व 28,862 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर इसमें 8.2 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 2.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

एचसीएलटेक का दूसरी तिमाही का प्रदर्शन ब्लूमबर्ग के अनुमानों से बेहतर रहा। ब्लूमबर्ग ने अनुमान लगाया था कि राजस्व 28,637 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 4,061.6 करोड़ रुपये रहेगा। पहली तिमाही में कुल अनुबंध मूल्य (टीसीवी) 2.2 अरब डॉलर रहा। तिमाही आधार पर टीसीवी वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 1.96 अरब डॉलर की तुलना में अ​धिक रहा।

एचसीएलटेक के मुख्य कार्या अ​धिकारी और प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार ने कहा, ‘तिमाही आधार पर स्थिर मुद्रा में 1.6 प्रतिशत राजस्व वृद्धि और एबिटा 18.6 प्रतिशत के स्तर पर आने के साथ हमने दमदार तिमाही पेश की। यह वृद्धि सभी कारोबारों, भौगोलिक क्षेत्रों और पेशकशों से आई। एचसीएल सॉफ्टवेयर ने इस तिमाही में सालाना आधार पर 9.4 प्रतिशत और वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही के दौरान स्थिर मुद्रा में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ शानदार प्रदर्शन किया है जो डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए हमारे उत्पादों की बढ़ती प्रासंगिकता दर्शाता है। हमारी पाइपलाइन बहुत मजबूत है जिसमें डेटा और एआई, डिजिटल इंजीनियरिंग, एसएपी माइग्रेशन और दक्षता आधारित कार्यक्रम शामिल हैं। एआई फोर्स और एआई फाउंड्री जैसी हमारी जेनएआई पेशकशें हमारे ग्राहकों को बहुत पसंद आ रही हैं और मध्य अवधि के दौरान दक्षता, विकास तथा नवाचार के लिए संचालक होनी चाहिए।’

कंपनी ने उत्तर अमेरिका और यूरोप में अपना कारोबार बढ़ाना बरकरार रखा। उत्तरी अमेरिका में सालाना आधार पर 7.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यूरोप में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

दूरसंचार, मीडिया, प्रकाशन और मनोरंजन इस तिमाही में वृद्धि को बढ़ाया। इसमें सालाना आधार पर 61.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके बाद विनिर्माण (7.1 प्रतिशत), खुदरा और सीपीजी (6.2 प्रतिशत) तथा प्रौद्योगिकी और सेवाएं (5.6 प्रतिशत) का स्थान रहा।

बीएफएसआई में 4.5 प्रतिशत की गिरावट आई। एचसीएलटेक के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) शिव वालिया ने कहा, ‘बेहतर मुनाफे के साथ राजस्व वृद्धि हुई है। दूसरी तिमाही में हमारा एबिटा मार्जिन तिमाही आधार पर 149 आधार अंक बढ़कर 18.6 प्रतिशत हो गया।’

First Published - October 14, 2024 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट