facebookmetapixel
बजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीर

HCLTech Q2 Results: लाभ में 10.5% का इजाफा, 28,862 करोड़ रुपये की हुई कमाई

कंपनी ने उत्तर अमेरिका और यूरोप में अपना कारोबार बढ़ाना बरकरार रखा। उत्तरी अमेरिका में सालाना आधार पर 7.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यूरोप में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Last Updated- October 14, 2024 | 9:54 PM IST
HCL Tech Q3 results

HCLTech Q2 Results: देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी एचसीएलटेक ने वित्त वर्ष 25 के लिए अपने राजस्व वृद्धि के अनुमान का निचला स्तर बढ़ाकर 3.5 प्रतिशत से पांच प्रतिशत के बीच कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने तीन से पांच प्रतिशत का राजस्व का अनुमान लगाया था।

नोएडा मुख्यालय वाली आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचसीएलटेक का वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 4,235 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल के मुकाबले लाभ में 10.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई लेकिन तिमाही आधार पर यह स्थिर रहा। तिमाही के दौरान राजस्व 28,862 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर इसमें 8.2 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 2.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

एचसीएलटेक का दूसरी तिमाही का प्रदर्शन ब्लूमबर्ग के अनुमानों से बेहतर रहा। ब्लूमबर्ग ने अनुमान लगाया था कि राजस्व 28,637 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 4,061.6 करोड़ रुपये रहेगा। पहली तिमाही में कुल अनुबंध मूल्य (टीसीवी) 2.2 अरब डॉलर रहा। तिमाही आधार पर टीसीवी वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 1.96 अरब डॉलर की तुलना में अ​धिक रहा।

एचसीएलटेक के मुख्य कार्या अ​धिकारी और प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार ने कहा, ‘तिमाही आधार पर स्थिर मुद्रा में 1.6 प्रतिशत राजस्व वृद्धि और एबिटा 18.6 प्रतिशत के स्तर पर आने के साथ हमने दमदार तिमाही पेश की। यह वृद्धि सभी कारोबारों, भौगोलिक क्षेत्रों और पेशकशों से आई। एचसीएल सॉफ्टवेयर ने इस तिमाही में सालाना आधार पर 9.4 प्रतिशत और वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही के दौरान स्थिर मुद्रा में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ शानदार प्रदर्शन किया है जो डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए हमारे उत्पादों की बढ़ती प्रासंगिकता दर्शाता है। हमारी पाइपलाइन बहुत मजबूत है जिसमें डेटा और एआई, डिजिटल इंजीनियरिंग, एसएपी माइग्रेशन और दक्षता आधारित कार्यक्रम शामिल हैं। एआई फोर्स और एआई फाउंड्री जैसी हमारी जेनएआई पेशकशें हमारे ग्राहकों को बहुत पसंद आ रही हैं और मध्य अवधि के दौरान दक्षता, विकास तथा नवाचार के लिए संचालक होनी चाहिए।’

कंपनी ने उत्तर अमेरिका और यूरोप में अपना कारोबार बढ़ाना बरकरार रखा। उत्तरी अमेरिका में सालाना आधार पर 7.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यूरोप में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

दूरसंचार, मीडिया, प्रकाशन और मनोरंजन इस तिमाही में वृद्धि को बढ़ाया। इसमें सालाना आधार पर 61.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके बाद विनिर्माण (7.1 प्रतिशत), खुदरा और सीपीजी (6.2 प्रतिशत) तथा प्रौद्योगिकी और सेवाएं (5.6 प्रतिशत) का स्थान रहा।

बीएफएसआई में 4.5 प्रतिशत की गिरावट आई। एचसीएलटेक के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) शिव वालिया ने कहा, ‘बेहतर मुनाफे के साथ राजस्व वृद्धि हुई है। दूसरी तिमाही में हमारा एबिटा मार्जिन तिमाही आधार पर 149 आधार अंक बढ़कर 18.6 प्रतिशत हो गया।’

First Published - October 14, 2024 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट