facebookmetapixel
ट्रंप जल्द करेंगे फेड चेयरमैन के नाम का करेंगे ऐलान, केविन वार्श के नाम की अटकलें तेजITC Share: बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर चढ़ा, क्या Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा?सस्ते लोन की उम्मीद बढ़ी! बजट के बाद RBI कर सकता है रेट कट: मोतीलाल ओसवालMicrosoft के दमदार नतीजे, ब्रोकरेज बोले- भारतीय IT कंपनियों के लिए बड़ी राहत का संकेतNifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजी

दिल्ली: कारोबारियों के बैंक खाते अटैच करने से पहले जीएसटी कमिश्नर की मंजूरी जरूरी

Last Updated- February 17, 2023 | 6:25 PM IST
GST Probe: More than 20,000 notices issued for tax demand of Rs 80,000 crore, most focus on assessment year 2017-18 जीएसटी जांच: 80,000 करोड़ रुपये की कर मांग के लिए 20,000 से अधिक नोटिस जारी, आकलन वर्ष 2017-18 पर सबसे अधिक ध्यान

दिल्ली जीएसटी और वैट विभाग ने गलती करने वाले कारोबारियों के बैंक खाते attachment/detachment करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक अब दोषी कारोबारियों के बैंक खाते को attach/detach करने के लिए जीएसटी/वैट कमिश्नर की मंजूरी लेना अनिवार्य होगा।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि यह देखा गया है कि जीएसटी और वैट कानून के तहत कई ऐसी डिमांड लंबित हैं। जिनके मामले में न तो कोई आपत्ति/अपील दायर की गई है और न ही बकाया राशि का भुगतान दोषी कारोबारियों द्वारा किया जा रहा है।

वसूली के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा कारोबारियों को नोटिस जारी किए जाते हैं। कर, जुर्माना, ब्याज और किसी भी अन्य देय राशि की वसूली के लिए कानून के तहत दोषी कारोबारियों के बैंक खाते को attach करने का प्रावधान है।

बैंक खाते को attach/detach करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए जीएसटी कमिश्नर ने समस्त वार्ड प्रभारियों/उचित पदाधिकारियों को कुछ निर्देश जारी किए हैं।

इसके तहत दोषी कारोबारियों के बैंक खाते attach/detach करने से पहले कमिश्नर की अनुमति लेना अनिवार्य है। बैंक खाते को attach/detach करने के लिए बैंक प्रबंधक को लेटर जारी करते समय उक्त लेटर संबंधित वार्ड अधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होगा। साथ ही इस लेटर की प्रति नोडल अधिकारी को भेजनी होगी। लेटर निर्धारित प्रारूप में होना चाहिए। जिसमें लेटर भेजने वाले संबंधित अधिकारी का नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर का उल्लेख होना चाहिए।

साथ ही अधिकारी अपने अधिकारिक ई—मेल आईडी से बैंक प्रबंधक को यह लेटर भेजेगा। अधिकारी को detachment के लेटर में विशेष रूप से उल्लेख करना चाहिए कि यदि बैंक खाते को detach करने से पहले किसी स्पष्टीकरण/पुष्टि की आवश्यकता है तो वह नोडल अधिकारी से इसका पता कर सकता है।

First Published - February 17, 2023 | 5:33 PM IST

संबंधित पोस्ट