facebookmetapixel
Dividend Stocks: निवेशकों की चांदी! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी मुनाफा, ₹35 तक डिविडेंड पाने का मौकाWalmart 20 जनवरी से Nasdaq 100 में होगा शामिल, AstraZeneca इंडेक्स से बाहरऑटोमैटिक वर्क परमिट हटाने पर H-1B परिवारों का गुस्सा, DHS के खिलाफ याचिकाDelhi Weather Update: बारिश के बावजूद राजधानी में घना कोहरा, प्रदूषण की स्थिति बिगड़ी; फ्लाइटों पर भी है असरGreenland row: ट्रंप का चेतावनी भरा बयान- अगर हम नहीं करेंगे, रूस या चीन कब्जा कर सकते हैंहोम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोप

स्पेक्ट्रम की नीलामी से सरकार की कमाई बढ़ी

Last Updated- December 11, 2022 | 5:08 PM IST

पिछले हफ्ते शुरू हुई स्पेक्ट्रम की नीलामी आज सोमवार को पूरी हो गई। सरकार ने बोलियों को 1,50,173 करोड़ रुपये से ऊपर ही रखा। आज ही तीन बार की बोली में 43 करोड़ रुपये बढाए। लेकिन पहले से लगाए जा रहे आंतरिक पूर्वानुमानों से यह काफी अधिक थी। 2015 के 1,13,932 करोड़ रुपये के मुकाबले बहुत ही अधिक थी। दूरसंचार विभाग ने 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम में के लिए 4.3 लाख करोड़ का आधार मूल्य रखा था।

सूत्रों के अनुसार रिलायंस जियो ने सबसे अधिक 80,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई।
स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां कई दिनों से चल रही थी और बहुत सारे स्पेक्ट्रम आधार मूल्य में ही बेच दिए गए। लेकिन कोई भी यह नहीं सोच रहा था कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए 10.8 मेगाहर्ट्ज का 1800 बैंड के लिए तीनो दूरसंचार कंपनियां आधार मूल्य से ऊपर की बोली लगाएगे।

सरकारी सूत्रों के अनुसार 70,000 करोड़ रुपये से 1,10,000 करोड़ रुपये तक की बोलियो का अनुमान था। लेकिन रिलायंस जियो ने 700 बैंड का 10 मेगाहर्टज का स्पेक्ट्रम अधिक मूल्य मे खरीदकर इसको बढ़ा दिया।

कंपनी के अनुसार विश्लेषकों ने बैंड के लिए 39,270 करोड़ रुपये का निकाले होंगे, इसलिए पूरी संख्या बहुत अधिक हो गई होगी।
टेलीकॉम कंपनियों ने पहले की दो बोलियों में 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को खरीदने दूरी बना कर रखी क्योंकि उनके मुताबिक यह बहुत महंगा था। लेकिन यह स्पेक्ट्रम वैश्विक स्तर पर तेजी से  लोकप्रिय हो रहा है। क्योंकि 5G की स्पीड देने वाला प्रमुख स्पेक्ट्रम है। खासतौर से घर के अंदर और अधिक दक्षता के लिए जिसे 3.5 गीगाहर्ट्ज के साथ मिलीमीटर बैंड की आवश्यकता होती है। जो इंटरनेट की तेज स्पीड के लिए जरुरी  बड़ा बैंडविड्थ प्रदान करता है।

 
 

First Published - August 2, 2022 | 10:45 AM IST

संबंधित पोस्ट