facebookmetapixel
Gold, Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; चेक करें आज का भावशिप रिसाइक्लिंग पर सरकार की बड़ी तैयारी: हॉन्ग कॉन्ग कंवेंशन के अनुरूप कड़े नियम जल्ददिवाली और क्रिसमस के जश्न के बीच जमकर ड्रिंक कर रहे लोग, प्रीमियम शराब की बिक्री व मांग में बढ़ोतरीOpening Bell: क्रिसमस के बाद मामूली गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिसलेBudget 2026: CII ने बजट के लिए दिये 4 अहम सुझाव, राजकोषीय अनुशासन पर जोरदेश में कैंसर के इलाज में आया बड़ा बदलाव, प्रिसिजन मेडिसिन और इम्यूनोथेरेपी बने नए विकल्पबंगाल SIR: गलत साबित हुई मुस्लिम मतदाताओं के नाम हटाने की बातनवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट से यात्री उड़ानें शुरू, MMR को मिला दूसरा हवाई अड्डासंस्थापकों-निवेशकों की सतर्कता ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बनाया मजबूत, बंद होने की संख्या में भारी गिरावटबीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश के लिए नए मौके, 100% FDI से बढ़ेगा भरोसा: यूनिवर्सल सोम्पो एमडी

‘उचित प्रक्रिया के बाद ही सरकार लाएगी डिजिटल प्रतिस्पर्धा विधेयक ’

‘डिजिटल मार्केट में भारत की कंपनियों पर वैश्विक कंपनियों का दबदबा नहीं होना चाहिए।'

Last Updated- March 16, 2025 | 10:16 PM IST
Ashwini Vaishnaw welcomes Starlink to India, cites use for railway projects

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने रविवार को कहा कि भारत सरकार डिजिटल प्रतिस्पर्धा विधेयक लाने की हड़बड़ी में नहीं है। उन्होंने नई दिल्ली में 10वीं नैशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इकनॉमिक्स ऑफ कॉम्पटिशन लॉ में कहा कि सरकार इसे लागू करने से पहले प्रस्तावित विधेयक पर विचार-विमर्श की उचित प्रक्रिया को अपनाना चाहती है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यूरोपीय संघ, जापान और ऑस्ट्रेलिया के कानूनों का भारतीय संदर्भ में आकलन कर डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून के सर्वश्रेष्ठ तरीकों का और अध्ययन किया जाए। राज्य मंत्री ने कहा, ‘डिजिटल प्रतिस्पर्धा विधेयक की जरूरत महसूस की जा रही है, लेकिन हमें कोई जल्दबाजी नहीं है। सरकार उचित प्रक्रिया को अपनाने के बाद ही इस विधेयक को लाना चाहती है।’

उन्होंने कहा, ‘डिजिटल मार्केट में भारत की कंपनियों पर वैश्विक कंपनियों का दबदबा नहीं होना चाहिए। उन्हें छोटी कंपनियों पर अपना वर्चस्व स्थापित नहीं करना चाहिए। इन सबके बारे में विचार-विमर्श जारी है। इस बारे में इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय की रिपोर्ट आनी है।’

उन्होंने कहा कि कानून लागू करने के लिए कड़े हस्तक्षेप की जरूरत है, लेकिन स्व-नियमन और अनुपालन को भी बढ़ावा देना होगा। मल्होत्रा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का भविष्य इसके बाजारों की ताकत पर निर्भर करता है और उचित प्रतिस्पर्धा इसके लिए अहम तत्व है। डिजिटल प्रतिस्पर्धा विधेयक का लक्ष्य भारत की डिजिटल मार्केट में बड़ी तकनीकी कंपनियों के गैर प्रतिस्पर्धात्मक तरीकों पर अंकुश लगाते हुए उचित प्रतिस्पर्धा को सुनिश्चित करना है।

एआई और नए दौर की अर्थव्यवस्था से तालमेल

इस मौके पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई)की चेयरपर्सन रवनीत कौर ने नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विनियमन की जरूरत पर जोर दिया। कौर ने कहा कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस को आधुनिक बाजार में व्यापक तौर पर अपनाए जाने के कारण बिना मानवीय हस्तक्षेप के संभावित टकराव हो सकता है – जैसे कि स्पष्ट समझौतों के बिना मूल्य समन्वय और डायनमिक प्राइसिंग की आड़ में एल्गोरिद्म संबंधी भेदभाव।

कौर ने कहा, ‘नियामकों को तकनीक को अपनाए जाने और प्रतिस्पर्धा पर इसके प्रभाव के संबंध में अद्यतन और आगे रहना होगा। बाजार अब मांग और आपूर्ति के सीधे नियम से नहीं चलते हैं। अब इसमें विस्तृत जटिल प्रणालियां चल रही हैं जिनमें प्रोत्साहन, दक्षताएं और रणनीतिक व्यवहार परस्पर जुड़े होते हैं।’ कौर ने प्रतिस्पर्धा संशोधन अधिनियम के निपटान और प्रतिबद्धता उपबंधों पर बताया कि सीसीआई भरोसे आधारित विनियमन पर विचार कर रहा है और यह उल्लंघन की पहचान होने पर प्राथमिक राय के स्तर पर भी हितधारकों को आगे आने की अनुमति देता है। कौर ने बताया कि यदि साझेदार अपनी प्रतिबद्धताएं जताने के लिए तैयार हैं तो नियामक उनका मूल्यांकन करने और त्वरित ढंग से बाजार में सुधार सुनिश्चित करने के लिए तैयार रहेगा।

बड़ी तकनीकी कंपनियों का मामला

व्हाट्सऐप-मेटा मामले में कौर ने बताया कि ये कंपनियां शीघ्र ही कानून अनुपालन की रिपोर्ट पेश करेंगी और इनका नियामक अध्ययन करेगा। सीसीआई ने यह पाया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के डेटा साझा करने के दस्तूर उनके प्रभुत्व का दुरुपयोग हैं और उसने बाजार में सुधार के निर्देश के साथ ही जुर्माना भी लगाया है। उन्होंने बताया कि एमेजॉन-फ्लिपकार्ट के दबदबे के मामले में विभिन्न पक्षों ने 46 याचिकाएं दाखिल की थीं।

First Published - March 16, 2025 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट