facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

भारत में 450 कर्मचारियों को बाहर करेगी गूगल

माइक्रोसॉफ्ट भी अपने भारतीय कर्मचारियों के बीच कर रही तीसरे दौर की छंटनी

Last Updated- February 17, 2023 | 10:13 PM IST
Google announces AI, from maps to healthcare

वै​श्विक स्तर पर गूगल द्वारा की गई 12,000 कर्मचारियों की छंटनी का असर आखिरकार भारत में भी दिखने लगा है। कंपनी के इस फैसले की गाज 450 से अधिक भारतीय कर्मचारियों पर गिरेगी। इस बाबत भारतीय कर्मचारियों को सोमवार तड़के ईमेल आने शुरू हुए थे। कंपनी के समूचे कामकाज में लगे लोगों पर इसका प्रभाव दिख रहा है।

पेशेवर नेटवर्किंग ऐप ग्रेपवाइन पर जारी एक पोस्ट के अनुसार 2021 में यूट्यूब द्वारा अधिग्रहीत दिल्ली की एक सोशल कॉमर्स स्टार्टअप सिमसिम टीम से 70 फीसदी लोग निकाले गए थे।

इस बाबत जानकारी के लिए गूगल इंडिया को भेजे गए ईमेल का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया।

इस बीच निकाले गए कुछ कर्मचारियों ने प्रफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन का सहारा लिया। गूगल के एक पूर्व कर्मचारी ने रोजगार प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक पोस्ट में लिखा, ‘कल मैं भी गूगल इंडिया द्वारा की गई छंटनी में शामिल था। गूगल में मैं अकाउंट मैनेजर/ कंसल्टेंट के तौर पर खाद्य श्रृंखला उद्योगों की कई प्रमुख कंपनियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करने के लिए काम करता था। अब मैं एक नई भूमिका की तलाश कर रहा हूं और आपका समर्थन चाहता हूं।’ इस अकाउंट मैनेजर ने करीब तीन साल तक गूगल के गुड़गांव कार्यालय में काम किया था।

कंपनी के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ज्योतिष भास्कर ने लिखा, ‘मैं स्थिति पर करीबी नजर रख रहा हूं और पिछले 4-5 हफ्तों की अनिश्चितता काफी दर्दनाक रही। यह देखकर निराशा होती है कि कितने प्रतिभावान लोग प्रभावित हुए हैं। इसे केवल वही समझ सकते हैं जो कंपनी के फैसले से सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। मैं इस कठिन समय में सहयोग करने का अनुरोध करता हूं।’

इसी साल जनवरी में गूगल ने पु​ष्टि की थी कि वह वै​श्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों की संख्या में 6 फीसदी की कटौती यानी करीब 1,200 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। गूगल और अल्फाबेट के सीईओ एवं चेयरमैन सुंदर पिचाई ने कंपनी की इस कार्रवाई की पूरी जिम्मेदारी ली थी। उन्होंने कहा था, ‘हमने अमेरिका में प्रभावित कर्मचारियों को अलग से ईमेल पहले ही भेज दिया है। अन्य देशों में स्थानीय कानून एवं प्रथाओं के कारण यह प्रक्रिया थोड़ी लंबी होगी।’

इस बीच माइक्रोसॉफ्ट भारत में अपनी छंटनी पर काफी सतर्क दिख रही है। कंपनी ने फिलहाल इसकी पु​​ष्टि नहीं की है कि भारत में कितने कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी लेकिन सूत्रों का कहना है कि हाल में शुरू तीसरे दौर की छंटनी से इंजीनियरिंग, ग्राहक सेवा, ग्राहक पूर्व-बिक्री, बिक्री एवं आर्किटेक्ट जैसे सभी पद प्रभावित होंगे।

माइक्रोसॉफ्ट ने इस बाबत जानकारी के लिए भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया।

First Published - February 17, 2023 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट