ताइवान की ईवी दिग्गज गोगोरो के सीईओ और सह-संस्थापक हॉरेस ल्यूक ने मंगलवार को कहा कि साल 2032 तक भारत में बैटरी स्वैपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए कंपनी अरबों डॉलर के निवेश के लिए तैयार है क्योंकि देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया की मांग बढ़ रही है।
कंपनी को महाराष्ट्र में वाहन विनिर्माण पर 1.5 अरब डॉलर और राज्य में बैटरी स्वैपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने पर 1 अरब डॉलर के निवेश की इजाजत वहां की सरकार से इस साल जून में मिली है, जो अगले 8 साल में होना है।
Also read: SIAM November Data: पैसेंजर व्हीकल की थोक बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड, नवंबर में 4% बढ़ी
मंगलवार को कंपनी ने भारत में पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया का अनावरण किया। क्रॉसओवर जीएक्स 250 नाम वाला स्कूटर महाराष्ट्र के क्षत्रपति संभाजी नगर में बनाया गया है।
शुरू में यह दिल्ली व गोवा में बी2बी ग्राहकों को उपलब्ध होगा और फिर 2024 की पहली छमाही में इसे मुंबई व पुणे में उतारने की योजना है। 2024 की दूसरी तिमाही में यह दोपहिया सभी ग्राहकों को उपलब्ध होगा। कंपनी ने को बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का भी अनावरण किया।