facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

गो फर्स्ट ने 12 जून तक कैंसिल की अपनी सारी फ्लाइट, जानें और क्या कहा कंपनी ने

Last Updated- June 08, 2023 | 4:26 PM IST
Go First

संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट ने 12 जून, 2023 तक अपनी सेवाएं रद्द करने का फैसला किया है। वे ऑपरेशन संबंधी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और अपनी उड़ानें जारी रखने में असमर्थ हैं। एक बयान में कपंनी ने कहा कि वे फ्लाइट कैंसलेशन के लिए क्षमा चाहते हैं और इसके कारण होने वाली किसी भी परेशानी के लिए उन्हें खेद है।

कंपनी ने कहा कि ऑपरेशन को फिर से शुरू करने के लिए उन्होंने एप्लिकेशन दिया है। उन्होंने आगे कहा, “हम इस बात को कबूल करते हैं कि फ्लाइट के कैंसिल होने से आपका ट्रेवल प्लान खराब हुआ होगा। और हम इसके लिए आपकी जो सहायता कर सकते हैं, हम करेंगे।”

इसके पहले सोमवार को, गो फर्स्ट ने विमानन प्राधिकरण को सूचित किया था कि वे अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद हर दिन 152 उड़ानों का संचालन शुरू करने के लिए तैयार हैं।

वर्तमान में, गो फर्स्ट का मैनेजमेंट दिवाला समाधान पेशेवर अभिलाष लाल द्वारा देखा जा रहा है। गो फर्स्ट 3 मई के बाद से किसी भी फ्लाइट का संचालन नहीं कर पाई है। इन समस्याओं का सामना करने से पहले, अप्रैल 2023 तक हर दिन 200 गो फर्स्ट फ्लाइट उड़ानें भरा करती थीं।

Also read: Current Account Deficit: तीसरी तिमाही में करेंट अकाउंट डेफिसिट में आई कमी, GDP का 2.2 फीसदी रहा

गो फर्स्ट ने हाल ही में विमानन प्राधिकरण को बताया था कि उनके पास पर्याप्त कर्मचारी हैं, जिनमें लगभग 675 पायलट और 1,300 केबिन क्रू सदस्य शामिल हैं। 26 विमानों को संचालित करने के लिए उनके ये कर्मचारी उपलब्ध हैं।

एयरलाइन ने विमानन प्राधिकरण को बताया था कि वे 22 विमानों का उपयोग करके हर दिन 152 उड़ानें संचालित करेंगे। 22 में से किसी भी विमान में तकनीकी खराबी आने की स्थिति में वे बैकअप के तौर पर 4 अतिरिक्त विमान जमीन पर रखेंगे। इस तरह, वे सुनिश्चित कर सकते हैं कि उड़ानें समय पर रहें।

Also read: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने जारी किए आंकड़ें, 2000 रुपये के 50 फीसदी नोट बैंकों में वापस आए

सरकार उम्मीद कर रही है कि गो फर्स्ट फिर से उड़ान भरना शुरू करे क्योंकि भारत में फ्लाइट के दाम काफी बढ़ गए हैं। खासकर उन रूटों पर जहां गो फर्स्ट उड़ान भरती थी। वे चाहते हैं कि गो फर्स्ट उड़ानें फिर से शुरू करे ताकि लोगों को यात्रा करने के लिए अधिक किफायती विकल्प मिल सकें।

First Published - June 8, 2023 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट