facebookmetapixel
पान मसाला कंपनियों पर सख्ती: 1 फरवरी से रजिस्ट्रेशन, मशीन पर अलग टैक्स व फैक्ट्री में CCTV जरूरीघर में कितना सोना रखना लीगल? जानिए नियमनिर्यातकों को बड़ी राहत: MSME एक्सपोर्टर्स को सस्ता लोन और गारंटी सपोर्ट के लिए ₹7,295 करोड़ का पैकेजSIP Investment: ₹2,000 की मंथली एसआईपी से कितना पैसा बनेगा? 5 से 20 साल की पूरी कैलकुलेशन देखेंNCERT को मिलेगा ‘डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी’ का दर्जा, इसी महीने आ सकता है बड़ा फैसलाShare Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा; सेंसेक्स 573 अंक चढ़ाUpcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिए

Go First Crisis: DGCA को जवाब सौंपने का आज आखिरी दिन, मामले पर सरकार की पैनी नजर

Last Updated- May 15, 2023 | 3:30 PM IST
Go First flights to remain cancelled till May 30, full refund to be issued

Go First Crisis: आर्थिक तंगी से जूझ रही गो फर्स्ट के पास एविएशन रेगुलेटर DGCA को जवाब सौंपने का आज आखिरी दिन है। DGCA ने उड़ाने रोकने को लेकर एयरलाइन से 15 मई तक जवाब मांगा था। सरकार भी एविएशन सेक्टर में जारी दिक्कतों पर नजर बनाए हुए है। खासकर गो फर्स्ट की जिन रूट्स पर उड़ानें थी।

सूत्रों ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार केप टाउन कन्वेंशन (सीटीसी) और प्रोटोकॉल को लागू करने वाले विधेयक को लागू करने में तेजी ला सकती है, जिससे पट्टेदारों के लिए दिवालिया एयरलाइन से अपने विमानों को फिर से हासिल करना आसान हो जाएगा।

गो फर्स्ट द्वारा 3 मई से परिचालन उड़ानें बंद करने के बाद, इसके पट्टेदारों ने एयरलाइन के 54 विमानों में से 40 से अधिक को वापस लेने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के पास आवेदन किया था। हालांकि, 10 मई को, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने गो फ़र्स्ट की सभी संपत्तियों पर रोक लगा दी, पट्टेदारों को अपने विमानों को वापस लेने से रोक दिया।

DGCA ने दरअसल गो फर्स्ट को 15 मई तक जवाब देने को कहा था। एयरलाइन को गैर-जिम्मेदार तरीके से ऑपरेशन बंद करने और यात्रियों के रिफंड की व्यवस्था नहीं करने के लिए DGCA ने नोटिस जारी किया था। इसके बाद से ही DGCA और सरकार दोनों ने मामले को बढ़ते देखते हुए नजरें बढ़ा दी है।

गो फर्स्ट (Go First) के पास करीब 300 करोड़ रुपये हैं और यथाशीघ्र परिचालन शुरू करने की उम्मीद है। दिवाला प्रक्रिया के लिए वाडिया समूह की विमानन कंपनी की याचिका 10 मई को स्वीकार कर ली गई और अभिलाष पाल को अंतरिम समाधान पेशेवर के रूप में नियुक्त किया गया।

इस बीच विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने कहा ‘परिचालन को यथाशीघ्र फिर से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।’ गो फर्स्ट ने खराब इंजनों और ठप विमानों के परिणामस्वरूप नकदी की कमी के कारण 2 मई को परिचालन बंद कर दिया था।

First Published - May 15, 2023 | 10:00 AM IST

संबंधित पोस्ट