भारतीय फार्मा सेक्टर की जानी मानी कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals Ltd) अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (जीएलएस) में अपनी हिस्सेदारी का एक बड़ा हिस्सा बेचने के लिए बातचीत कर रही है।
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के शेयर 10 अप्रैल को एनएसई पर 1.19 प्रतिशत बढ़कर 487.85 रुपये पर बंद हुए, जबकि ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज 0.63 प्रतिशत बढ़कर 408.65 रुपये पर बंद हुआ।
लाइवमिंट के एक रिपोर्ट के अनुसार, यह बिक्री सौदा कोटक महिंद्रा कैपिटल द्वारा अंडरराइट की गई है। इस सौदे को लेकर न तो ग्लेनमार्क और न ही कोटक ने सवालों का जवाब दिया।
बता दें कि वर्ष 2019 में कंपनी ने अपने सक्रिय फार्मास्युटिकल संघटक (एपीआई) कारोबार में अपनी हिस्सेदारी बेचने को लेकर विचार किया था। हालांकि, ऐसा करने की बजाय बजाय कंपनी ने अलग सहायक कंपनी जीएलएस शुरू की थी और इसे 2021 में लिस्ट किया था।
सूत्रों की माने तो ग्लेनमार्क जीएलएस के 720 रुपये प्रति शेयर के भाव की मांग कर रहा है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से 45 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के मुताबिक लिस्टिंग दिशानिर्देशों को पूरा करने के लिए अगले 12-15 महीनों में कम से कम 7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचनी होगी। ग्लेनमार्क की जीएलएस में 82 प्रतिशत हिस्सेदारी है।