facebookmetapixel
दोपहिया बाजार में TVS मोटर की पकड़ मजबूत, GST घटने व इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च से शेयर में 23% की तेजीइटली में इंजन्स इंजीनियरिंग के अधिग्रहण से TVS मोटर बनाएगी ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंसRBI डेटा से खुलासा: IT निर्यात में 12.7% उछाल, लेकिन विदेशी मुद्रा कमाई में पिछड़ गईं लिस्टेड टेक कंपनियांसेंसेक्स-निफ्टी में लगातार 5वें दिन गिरावट, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वीजा शुल्क से IT सेक्टर में दबावस्मार्टफोन निर्यात अगस्त में 39% बढ़ा, अमेरिकी शिपमेंट दोगुना हुआ: ICEAपेमेंट वेरिफिकेशन के लिए SMS OTP के साथ दूसरे विकल्प भी अपनाए जाएंगेः RBIअक्टूबर में आएगा टाटा कैपिटल का IPO, 17,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारीJAL अधिग्रहण की रेस तेज: वेदांत और अदाणी से संशोधित बोली जमा करने को कहाबैंकों की जिम्मेदारी बचत तक सीमित नहीं, वे अब देश के विकास की रीढ़: सीतारमणअग्नि-प्राइम का सफल टेस्ट: अब ट्रेन से दागी जा सकेगी 2,000 km तक मार करने वाली मिसाइल

स्टार्टअप सिंगम में गिरीश मातृभूतम का निवेश, चेयरमैन पद से हटते ही दूसरा बड़ा निवेश

फ्रेशवर्क्स के कार्यकारी चेयरमैन के पद से हटने की घोषणा के कुछ ही सप्ताह बाद इसके संस्थापक गिरीश मातृभूतम निवेश की होड़ में दिख रहे हैं।

Last Updated- September 25, 2025 | 8:37 AM IST
Girish Mathrubootham

सास क्षेत्र की वैश्विक कंपनी फ्रेशवर्क्स के कार्यकारी चेयरमैन के पद से हटने की घोषणा के कुछ ही सप्ताह बाद इसके संस्थापक गिरीश मातृभूतम निवेश की होड़ में दिख रहे हैं। बुधवार को उन्होंने बानहेम वेंचर्स में निवेश किया, जिसने तमिलनाडु का पहला मुख्यधारा वाला स्टार्टअप रियलिटी शो ‘स्टार्टअप सिंगम’ बनाया है।

इस महीने की शुरुआत में फ्रेशवर्क्स के चेयरमैन के पद से इस्ताफा देने की घोषणा के बाद पिछले दो दिनों में मातृभूतम या उनके नए उद्यम द्वारा किया गया यह दूसरा निवेश है। यह 1 दिसंबर से प्रभावी होगा और वे अपना समय टुगेदर फंड को समर्पित करेंगे। यह वेंचर फंड है जिसकी उन्होंने सह-स्थापना की थी।

मंगलवार को ‘रॉकेट’ ने सेल्सफोर्स वेंचर्स और ऐक्सेल के नेतृत्व में टुगेदर फंड की भागीदारी के साथ 1.5 करोड़ डॉलर की सीड फंडिंग वाले दौर का ऐलान किया। रॉकेट आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) से संचालित ऐप निर्मित करने वाला प्लेटफॉर्म है, जो प्राकृतिक भाषा को उत्पादन के लिए तैयार ऐप्लिकेशन में तब्दील करता है।

स्टार्टअप सिंगम ने दो सीजन में 110 कंपनियों को 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग की पेशकश करते हुए तमिलनाडु के उद्यमशीलता के परिदृश्य में अभूतपूर्व हलचल पैदा कर दी थी। मातृभूतम का यह निवेश बानहेम द्वारा दूसरे दौर की फंडिंग का हिस्सा है। इसमें उनके साथ कुछ अन्य निवेशक भी शामिल हैं। इन निवेशकों में टीवीएस कैपिटल फंड्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गोपाल श्रीनिवासन, कैरेटलेन के संस्थापक मिथुन सचेती, टीएसएम ग्रुप ऑफ कंपनीज के साझेदार के महालिंगम और इप्पोपे के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्य अधिकारी मोहन करुप्पैया भी शामिल हैं।

First Published - September 25, 2025 | 8:37 AM IST

संबंधित पोस्ट