facebookmetapixel
Lenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहीं

प्रतिभाओं के लिए आकर्षक विकल्प बने GCC; वेतन ही नहीं, दूसरी चीजों से भी हो रहा स्थानांतरण

Work-life balance : रैंडस्टैड के अनुसार वेतन ही नहीं, दूसरी चीजों की वजह से भी IT कंपनियों से GCC की ओर प्रतिभा का 20 से 25 प्रतिशत स्थानांतरण हो रहा है।

Last Updated- February 21, 2024 | 11:02 PM IST
प्रतिभाओं के लिए आकर्षक विकल्प बने GCC; वेतन ही नहीं, दूसरी चीजों से भी हो रहा स्थानांतरण, GCCs become attractive choice for talent on back of better pay, growth

ऐसे समय में जब प्रमुख भारतीय आईटी सेवा कंपनियां न्यूनतम वेतन वृद्धि की पेशकश कर रही हैं या एप्रेजल चक्र में देर कर रही हैं, वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) करियर उन्नति के आकर्षक अवसर और बेहतर वेतन पैकेज प्रदान करने की क्षमता के कारण प्रतिभाओं के लिए आकर्षक विकल्प बन रहे हैं। प्रतिभा प्रबंधन फर्म रैंडस्टैड के अनुसार वेतन ही नहीं, दूसरी चीजों की वजह से भी आईटी कंपनियों से जीसीसी की ओर प्रतिभा का 20 से 25 प्रतिशत स्थानांतरण हो रहा है।

रैंडस्टैड डिजिटल के ग्लोबल डिलिवरी और टैलेंट ऑफिसर रोहित किशोर ने कहा ‘जीसीसी बैक-ऑफिस भूमिकाओं के बदले उत्पादों और कारोबारी कार्यों के स्वामित्व की पेशकश करते हैं, जो तीन से 12 साल का अनुभव रखने वाले व्यक्तियों के लिए करियर में उन्नति का अवसर प्रदान करते हैं। इसके अलावा परिपक्व जीसीसी नए स्नातकों को भी नियुक्त कर रहे हैं, क्योंकि वे भविष्य के लिए प्रतिभा में निवेश कर रहे हैं।’

ऐसा लगता है कि आईटी सेवा कंपनियां जीसीसी के हाथों आउटसोर्सिंग कार्य का कुछ हिस्सा भी गंवा रही हैं। मिसाल के तौर पर अमेरिकी प्रयोगशाला उपकरण विनिर्माता वाटर्स कॉर्प अब इन्फोसिस द्वारा किए जा रहे प्रौद्योगिकी कार्य को इनसोर्स कर रही है। पिछले साल बेंगलूरु में अपने अमेरिका की ऑनलाइन होम स्टोर वेफेयर ने पिछले साल बेंगलूरु में अपना जीसीसी स्थापित किया था।

इसने इस केंद्र में प्रौद्योगिकी पहल की विस्तृत श्रृंखला का नेतृत्व और समर्थन करने के लिए प्रौद्योगिकी क्षेत्र के छह अनुभवी प्रमुखों सहित 300 से अधिक पेशेवरों को काम पर रखा है।

वेफेयर इंडिया टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर के प्रौद्योगिकी प्रमुख और साइट लीडर रोहित कैला ने कहा ‘भारत में हमारी स्थापना बड़े स्तर पर नवाचार के लिए भारत की उल्लेखनीय क्षमता की स्वीकृति का प्रतीक है।’

हेल्थकेयर जीसीसी – थ्राइव डिजिटल हेल्थ का लक्ष्य साल 2024 में अनुभवी विशेषज्ञों और नए स्नातकों सहित अलग-अलग प्रतिभा समूह को आकर्षित करना है।

थ्राइव डिजिटल हेल्थ के अध्यक्ष और मुख्य कार्या​धिकारी बालासुब्रमण्यन (बाला) शंकरनारायणन ने कहा कि आने वाले वर्ष में हमें मुख्य और अन्य क्षेत्रों में क्षमता वृद्धि जारी रखने की आवश्यकता दिख रही है, साथ ही वैक​ल्पिक खर्च को आंतरिक स्तर पर रखने पर भी सतर्कतापूर्वक जोर दिया जा रहा है।

First Published - February 21, 2024 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट