टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने सोमवार को टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) की वार्षिक आमसभा (AGM) में भारत में बढ़ती खपत को ट्रैवल सेक्टर की ग्रोथ का प्रमुख कारक बताते हुए भरोसा जताया कि भविष्य “बहुत मजबूत और उज्ज्वल” नजर आ रहा है। देश की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी IHCL के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखरन ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य 2030 तक वैश्विक स्तर पर 700 होटलों की उपस्थिति दर्ज कराना है और कंपनी की आय को दोगुना कर ₹15,000 करोड़ के पार पहुंचाना है।
टाटा संस के चेयरमैन ने आमसभा (AGM) की शुरुआत हाल ही में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की। इसके साथ ही उन्होंने अक्टूबर 2024 में रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन पर गहरा शोक भी व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, “किसी एक परिचित व्यक्ति को खोना भी एक त्रासदी होती है, लेकिन एक साथ इतने लोगों की मौत होना समझ से परे है। हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। साथ ही, मैं अक्टूबर 2024 में रतन टाटा के निधन पर भी अपनी गहरी शोक भावना प्रकट करता हूं।”
Also Read: RIL का शेयर अपने ऑल टाइम हाई से सिर्फ 4% दूर; क्या यह खरीदने या बेचने का सही समय? ब्रोकरेज से समझें
चंद्रशेखरन ने कहा, “वह वास्तव में एक असाधारण नेता थे— वह एक सफल बिजनेस लीडर थे और समाज के लिए काम करने वाले परोपकारी इंसान भी थे। उनकी दूरदर्शिता और उपलब्धियों ने टाटा ग्रुप को कई दशकों तक दिशा दी। वह मेरे करीबी मित्र थे और हर मार्गदर्शन के लिए मैं उन्हीं की ओर देखता था। साफ शब्दों में कहूं तो हम उन्हें बेहद याद करते हैं।”
टाटा संस के चेयरमैन ने यह भी कहा कि कोविड महामारी के बाद दुनिया में जो बड़े बदलाव आए, जिनमें सप्लाई चेन में आई बाधाएं और विकसित देशों में आर्थिक सुस्ती शामिल है, उनकी पृष्ठभूमि में भारत ने अद्भुत लचीलापन (resilience) दिखाया है।
चंद्रशेखरन ने कहा कि भारत में सर्विस सेक्टर लगभग 8% से ज्यादा की दर से बढ़ रहा है। साथ ही, हर साल भारत आने वाले विदेशी नागरिकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और धीरे-धीरे यह 1 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच रही है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा, “भारत में खपत लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते ट्रैवल सेक्टर भी तेजी से आगे बढ़ेगा। भविष्य बेहद मजबूत और उज्ज्वल नजर आ रहा है।”
Also Read: Motilal Oswal ने एनर्जी स्टॉक की रेटिंग को किया अपग्रेड, 37% रिटर्न का जताया अनुमान
वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के फाइनैंशियल हेल्थ का जिक्र करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा कि पिछले साल कंपनी ने 74 नए होटलों के लिए समझौते किए और 26 नए होटलों की शुरुआत की। इसके साथ IHCL का कुल पोर्टफोलियो बढ़कर 380 होटलों तक पहुंच गया है।
उन्होंने बताया, “कंपनी की स्टैंडअलोन आय ₹5,145 करोड़ रही, और नेट प्रॉफिट (PAT) ₹1,430 करोड़ रहा। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी की कुल आय ₹8,565 करोड़ रही और नेट प्रॉफिट ₹1,908 करोड़ रहा।”
चंद्रशेखरन ने कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 में हमारा कंसोलिडेटेड एबिटा मार्जिन 38% तक पहुंच गया। IHCL ने इस दौरान ₹1,100 करोड़ का फ्री कैश फ्लो दर्ज किया और अब कंपनी के पास ₹3,000 करोड़ से अधिक की मजबूत नकद राशि (कैश रिजर्व) मौजूद है।”