facebookmetapixel
MCap: TCS के दम पर 8 बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में ₹1.94 ट्रिलियन की छलांगMarket Outlook: अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद और महंगाई डेटा से तय होगी शेयर बाजार की चालअब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, UPI पेमेंट भी होगा तुरंत; जानें इस नए खास फीचर के बारे मेंDiwali Shopping: त्योहारों की खरीदारी? SBI के ये कार्ड देंगे बचत, कैशबैक और रिवॉर्ड्स; जानें डीटेल्सPakistan-Afghanistan War: पाक-अफगान सीमा पर फायरिंग से तनाव बढ़ा, कई चौकियां तबाहTata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?

भारत में बढ़ती खपत से ट्रैवल सेक्टर को मिलेगा बूस्ट, Tata Sons चेयरमैन बोले– भविष्य बेहद मजबूत और उज्ज्वल

चंद्रशेखरन ने बताया कि IHCL का लक्ष्य 2030 तक वैश्विक स्तर पर 700 होटलों की उपस्थिति दर्ज कराना है और कंपनी की आय को दोगुना कर ₹15,000 करोड़ के पार पहुंचाना है।

Last Updated- July 07, 2025 | 8:03 PM IST
N Chandrasekaran
फोटो: पीटीआई

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने सोमवार को टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) की वार्षिक आमसभा (AGM) में भारत में बढ़ती खपत को ट्रैवल सेक्टर की ग्रोथ का प्रमुख कारक बताते हुए भरोसा जताया कि भविष्य “बहुत मजबूत और उज्ज्वल” नजर आ रहा है। देश की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी IHCL के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखरन ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य 2030 तक वैश्विक स्तर पर 700 होटलों की उपस्थिति दर्ज कराना है और कंपनी की आय को दोगुना कर ₹15,000 करोड़ के पार पहुंचाना है।

एयर इंडिया हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

टाटा संस के चेयरमैन ने आमसभा (AGM) की शुरुआत हाल ही में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की। इसके साथ ही उन्होंने अक्टूबर 2024 में रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन पर गहरा शोक भी व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, “किसी एक परिचित व्यक्ति को खोना भी एक त्रासदी होती है, लेकिन एक साथ इतने लोगों की मौत होना समझ से परे है। हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। साथ ही, मैं अक्टूबर 2024 में रतन टाटा के निधन पर भी अपनी गहरी शोक भावना प्रकट करता हूं।”

Also Read: RIL का शेयर अपने ऑल टाइम हाई से सिर्फ 4% दूर; क्या यह खरीदने या बेचने का सही समय? ब्रोकरेज से समझें

AGM में रतन टाटा को याद किया

चंद्रशेखरन ने कहा, “वह वास्तव में एक असाधारण नेता थे— वह एक सफल बिजनेस लीडर थे और समाज के लिए काम करने वाले परोपकारी इंसान भी थे। उनकी दूरदर्शिता और उपलब्धियों ने टाटा ग्रुप को कई दशकों तक दिशा दी। वह मेरे करीबी मित्र थे और हर मार्गदर्शन के लिए मैं उन्हीं की ओर देखता था। साफ शब्दों में कहूं तो हम उन्हें बेहद याद करते हैं।”

टाटा संस के चेयरमैन ने यह भी कहा कि कोविड महामारी के बाद दुनिया में जो बड़े बदलाव आए, जिनमें सप्लाई चेन में आई बाधाएं और विकसित देशों में आर्थिक सुस्ती शामिल है, उनकी पृष्ठभूमि में भारत ने अद्भुत लचीलापन (resilience) दिखाया है।

सर्विस सेक्टर और ट्रैवल इंडस्ट्री में तेजी

चंद्रशेखरन ने कहा कि भारत में सर्विस सेक्टर लगभग 8% से ज्यादा की दर से बढ़ रहा है। साथ ही, हर साल भारत आने वाले विदेशी नागरिकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और धीरे-धीरे यह 1 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच रही है।

उन्होंने जोर देते हुए कहा, “भारत में खपत लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते ट्रैवल सेक्टर भी तेजी से आगे बढ़ेगा। भविष्य बेहद मजबूत और उज्ज्वल नजर आ रहा है।”

Also Read: Motilal Oswal ने एनर्जी स्टॉक की रेटिंग को किया अपग्रेड, 37% रिटर्न का जताया अनुमान

IHCL का पोर्टफोलियो पहुंचा 380 होटलों तक

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के फाइनैंशियल हेल्थ का जिक्र करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा कि पिछले साल कंपनी ने 74 नए होटलों के लिए समझौते किए और 26 नए होटलों की शुरुआत की। इसके साथ IHCL का कुल पोर्टफोलियो बढ़कर 380 होटलों तक पहुंच गया है।

उन्होंने बताया, “कंपनी की स्टैंडअलोन आय ₹5,145 करोड़ रही, और नेट प्रॉफिट (PAT) ₹1,430 करोड़ रहा। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी की कुल आय ₹8,565 करोड़ रही और नेट प्रॉफिट ₹1,908 करोड़ रहा।”

चंद्रशेखरन ने कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 में हमारा कंसोलिडेटेड एबिटा मार्जिन 38% तक पहुंच गया। IHCL ने इस दौरान ₹1,100 करोड़ का फ्री कैश फ्लो दर्ज किया और अब कंपनी के पास ₹3,000 करोड़ से अधिक की मजबूत नकद राशि (कैश रिजर्व) मौजूद है।”

First Published - July 7, 2025 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट