facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

FSSAI ने बुलाई क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्मों की बैठक, खाद्य और सुरक्षा मानकों के मसले पर होगी चर्चा

यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है, जब पैकेज्ड फूड उत्पादों को लेकर ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं।

Last Updated- November 10, 2024 | 9:40 PM IST
fssai

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने मंगलवार को क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्मों जैसे ब्लिंकइट, स्विगी, इंस्टामार्ट और जेप्टो की बैठक बुलाई है, जिसमें खाद्य और सुरक्षा मानकों के मसले पर चर्चा होगी। मामले से जुड़े सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी।

यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है, जब पैकेज्ड फूड उत्पादों को लेकर ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं। इसमें एक्सपायरी और बेस्ट बिफोर डेट से जुड़े उल्लंघन के मामले भी शामिल हैं। उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने नाम न सार्वजनिक करने की शर्त पर कहा, ‘समस्या यह है कि उत्पाद की न्यूनतम शेल्फ लाइप के नियम का पालन कुछ कारोबारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है।’

पिछले सप्ताह एफएसएसआई ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों से जुड़े खाद्य सुरक्षा मानकों पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय परामर्श समिति (सीएसी) के साथ बैठक की थी। इसमें राज्यों को निर्देश दिए गए थे कि वे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों के गोदामों और सामान रखने के केंद्रों की निगरानी बढ़ाएं।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने इस पत्र की प्रति देखी है, जिसे इस मसले पर क्विक कॉमर्स कंपनियों को भेजा गया है।

एक स्वतंत्र कम्युनिटी प्लेटफॉर्म लोकलसर्किल्स ने एफएसएसएआई को अक्टूबर में पत्र लिखकर कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों द्वारा खाद्य संरक्षा एवं मानक संशोधन नियम 2020 के उल्लंघन किए जाने के मामलों की जांच करने का अनुरोध किया था, जो 30 दिन से कम शेल्फ लाइफ वाले उत्पादों को सूची में शामिल कर रही हैं और उनकी डिलिवरी कर रही हैं।

इसने पत्र में लिखा है, ‘पिछले 12 महीनों से ऐसे ग्राहकों की संख्या बढ़ी है, जो लोकलसर्किल प्लेटफॉर्म पर नियमित रूप से बता रहे हैं कि कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐसे उत्पाद भेज रहे हैं, जिनकी शेल्फ लाइफ बहुत कम बची हुई है। उदाहरण के लिए ब्रेड के पैकेट की सामान्यतया शेल्फ लाइफ 5 से 7 दिन होती है और ऐसी ब्रेड पहुंचाई जाती है, जिसके सिर्फ 1 दिन बचे होते हैं।’

First Published - November 10, 2024 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट