facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

FSSAI ने बुलाई क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्मों की बैठक, खाद्य और सुरक्षा मानकों के मसले पर होगी चर्चा

यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है, जब पैकेज्ड फूड उत्पादों को लेकर ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं।

Last Updated- November 10, 2024 | 9:40 PM IST
fssai

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने मंगलवार को क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्मों जैसे ब्लिंकइट, स्विगी, इंस्टामार्ट और जेप्टो की बैठक बुलाई है, जिसमें खाद्य और सुरक्षा मानकों के मसले पर चर्चा होगी। मामले से जुड़े सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी।

यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है, जब पैकेज्ड फूड उत्पादों को लेकर ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं। इसमें एक्सपायरी और बेस्ट बिफोर डेट से जुड़े उल्लंघन के मामले भी शामिल हैं। उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने नाम न सार्वजनिक करने की शर्त पर कहा, ‘समस्या यह है कि उत्पाद की न्यूनतम शेल्फ लाइप के नियम का पालन कुछ कारोबारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है।’

पिछले सप्ताह एफएसएसआई ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों से जुड़े खाद्य सुरक्षा मानकों पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय परामर्श समिति (सीएसी) के साथ बैठक की थी। इसमें राज्यों को निर्देश दिए गए थे कि वे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों के गोदामों और सामान रखने के केंद्रों की निगरानी बढ़ाएं।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने इस पत्र की प्रति देखी है, जिसे इस मसले पर क्विक कॉमर्स कंपनियों को भेजा गया है।

एक स्वतंत्र कम्युनिटी प्लेटफॉर्म लोकलसर्किल्स ने एफएसएसएआई को अक्टूबर में पत्र लिखकर कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों द्वारा खाद्य संरक्षा एवं मानक संशोधन नियम 2020 के उल्लंघन किए जाने के मामलों की जांच करने का अनुरोध किया था, जो 30 दिन से कम शेल्फ लाइफ वाले उत्पादों को सूची में शामिल कर रही हैं और उनकी डिलिवरी कर रही हैं।

इसने पत्र में लिखा है, ‘पिछले 12 महीनों से ऐसे ग्राहकों की संख्या बढ़ी है, जो लोकलसर्किल प्लेटफॉर्म पर नियमित रूप से बता रहे हैं कि कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐसे उत्पाद भेज रहे हैं, जिनकी शेल्फ लाइफ बहुत कम बची हुई है। उदाहरण के लिए ब्रेड के पैकेट की सामान्यतया शेल्फ लाइफ 5 से 7 दिन होती है और ऐसी ब्रेड पहुंचाई जाती है, जिसके सिर्फ 1 दिन बचे होते हैं।’

First Published - November 10, 2024 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट