facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Foxconn ने Q4 में कमाए रिकॉर्डतोड़ 64.72 अरब डॉलर, शेयर बना रॉकेट, एक साल में 76% की उड़ान

Foxconn का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 15.2% बढ़कर 64.72 अरब डॉलर हो गया है। यह कंपनी द्वारा किसी एक तिमाही में दर्ज अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू है।

Last Updated- January 05, 2025 | 6:21 PM IST
Foxconn

Foxconn Q4 update: ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) ने चौथी तिमाही (Q4) में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सर्वरों की लगातार मजबूत मांग के दम पर Apple के सबसे बड़े iPhone असेंबलर फॉक्सकॉन ने विश्लेषकों के उम्मीदों को पार करते हुए चौथी तिमाही में 64.72 अरब डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया।

Q4 में Foxconn का रेवेन्यू 64.72 अरब डॉलर पर पहुंचा

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ठेके पर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी फॉक्सकॉन का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 15.2% बढ़कर 2.13 लाख करोड़ ताइवानी डॉलर (T$2.13 trillion) हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर में यह रकम 64.72 अरब डॉलर ($64.72 billion) के बराबर है। यह कंपनी द्वारा किसी एक तिमाही में दर्ज अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू है। बता दें कि कंपनी 14 मार्च को चौथी तिमाही के लिए अपनी कमाई का पूरा लेखा-जोखा पेश करेगी।

Also read: भारतीय स्टील कंपनियों को मोदी सरकार की सौगात, लॉन्च करेगी एक और PLI स्कीम

Foxconn ने Q4 में एक्सपर्ट्स के अनुमान से भी ज्यादा की कमाई

फॉक्सकॉन ने चौथी तिमाही में 2.1 लाख करोड़ डॉलर के LSEG SmartEstimate को पार कर लिया। कंपनी ने अपने रेवेन्यू में भारी इजाफे का श्रेय AI सर्वरों की मजबूत मांग को दिया, जिससे इसके क्लाउड (cloud) और नेटवर्किंग प्रोडक्ट डिवीजन (networking products division) को लाभ हुआ। फॉक्सकॉन, जिसके ग्राहकों में एआई चिप निर्माता Nvidia शामिल है, ने इस सेगमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन दर्ज किया।

Foxconn का शेयर बना रॉकेट, एक साल में 76% की उड़ान

पिछले साल फॉक्सकॉन के शेयरों में 76% की बढ़त हुई, जो ताइवान के व्यापक बाजार की 28.5% वृद्धि से कहीं अधिक रही। रेवेन्यू आंकड़े जारी होने से पहले, शुक्रवार को इसके शेयर 0.8% गिरकर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स में 0.3% की बढ़त दर्ज की गई।

2025 की पहली तिमाही के लिए Foxconn का आउटलुक

Foxconn ने स्मार्ट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट, जिसमें iPhones शामिल हैं, में सालाना आधार पर “लगभग स्थिर” वृद्धि दर्ज की है।

दिसंबर 2024 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 654.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल के मुकाबले 42.3% अधिक है। यह दिसंबर महीने का अब तक का दूसरा सबसे ऊंचा स्तर है।

2025 की पहली तिमाही के आउटलुक पर, Foxconn ने कहा कि ऑपरेशन ऑफ-सीजन में प्रवेश कर चुका है, जो आमतौर पर इस समय कम गतिविधि का संकेत देता है।

Video: देखें, लाखों का मुनाफा दे सकते हैं, 2025 के ये बड़े IPO

First Published - January 5, 2025 | 5:30 PM IST

संबंधित पोस्ट