facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Foxconn ने Q4 में कमाए रिकॉर्डतोड़ 64.72 अरब डॉलर, शेयर बना रॉकेट, एक साल में 76% की उड़ान

Foxconn का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 15.2% बढ़कर 64.72 अरब डॉलर हो गया है। यह कंपनी द्वारा किसी एक तिमाही में दर्ज अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू है।

Last Updated- January 05, 2025 | 6:21 PM IST
Foxconn

Foxconn Q4 update: ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) ने चौथी तिमाही (Q4) में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सर्वरों की लगातार मजबूत मांग के दम पर Apple के सबसे बड़े iPhone असेंबलर फॉक्सकॉन ने विश्लेषकों के उम्मीदों को पार करते हुए चौथी तिमाही में 64.72 अरब डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया।

Q4 में Foxconn का रेवेन्यू 64.72 अरब डॉलर पर पहुंचा

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ठेके पर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी फॉक्सकॉन का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 15.2% बढ़कर 2.13 लाख करोड़ ताइवानी डॉलर (T$2.13 trillion) हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर में यह रकम 64.72 अरब डॉलर ($64.72 billion) के बराबर है। यह कंपनी द्वारा किसी एक तिमाही में दर्ज अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू है। बता दें कि कंपनी 14 मार्च को चौथी तिमाही के लिए अपनी कमाई का पूरा लेखा-जोखा पेश करेगी।

Also read: भारतीय स्टील कंपनियों को मोदी सरकार की सौगात, लॉन्च करेगी एक और PLI स्कीम

Foxconn ने Q4 में एक्सपर्ट्स के अनुमान से भी ज्यादा की कमाई

फॉक्सकॉन ने चौथी तिमाही में 2.1 लाख करोड़ डॉलर के LSEG SmartEstimate को पार कर लिया। कंपनी ने अपने रेवेन्यू में भारी इजाफे का श्रेय AI सर्वरों की मजबूत मांग को दिया, जिससे इसके क्लाउड (cloud) और नेटवर्किंग प्रोडक्ट डिवीजन (networking products division) को लाभ हुआ। फॉक्सकॉन, जिसके ग्राहकों में एआई चिप निर्माता Nvidia शामिल है, ने इस सेगमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन दर्ज किया।

Foxconn का शेयर बना रॉकेट, एक साल में 76% की उड़ान

पिछले साल फॉक्सकॉन के शेयरों में 76% की बढ़त हुई, जो ताइवान के व्यापक बाजार की 28.5% वृद्धि से कहीं अधिक रही। रेवेन्यू आंकड़े जारी होने से पहले, शुक्रवार को इसके शेयर 0.8% गिरकर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स में 0.3% की बढ़त दर्ज की गई।

2025 की पहली तिमाही के लिए Foxconn का आउटलुक

Foxconn ने स्मार्ट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट, जिसमें iPhones शामिल हैं, में सालाना आधार पर “लगभग स्थिर” वृद्धि दर्ज की है।

दिसंबर 2024 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 654.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल के मुकाबले 42.3% अधिक है। यह दिसंबर महीने का अब तक का दूसरा सबसे ऊंचा स्तर है।

2025 की पहली तिमाही के आउटलुक पर, Foxconn ने कहा कि ऑपरेशन ऑफ-सीजन में प्रवेश कर चुका है, जो आमतौर पर इस समय कम गतिविधि का संकेत देता है।

Video: देखें, लाखों का मुनाफा दे सकते हैं, 2025 के ये बड़े IPO

First Published - January 5, 2025 | 5:30 PM IST

संबंधित पोस्ट