facebookmetapixel
Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसाघरेलू मांग पर बड़ा दांव: JSW Steel का FY31 तक ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्लानRepublic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक 

ऑटो कंपनियों के लिए बेहतर रह सकती है चौथी तिमाही, एबिटा मार्जिन में फिर सुधार के आसार

विश्लेषकों ने संकेत दिया है कि भविष्य में सकल मार्जिन पर रह सकता है दबाव

Last Updated- April 25, 2023 | 11:47 PM IST
SIAM
BS

कच्चे माल की लागत (raw material cost) में कमी और अनुकूल विदेशी मुद्रा (favourable forex) के दम पर लगातार चौथी तिमाही में वाहन उद्योग (automotive industry) के एबिटा मार्जिन में वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के दौरान सुधार होने की उम्मीद है। विश्लेषकों ने यह उम्मीद जताई है।

ऐक्सिस सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने बताया कि उन्हें चौथी तिमाही में सालाना आधार पर राजस्व, एबिटा और टैक्स के बाद लाभ (PAT) में क्रमशः 19 प्रतिशत, 29 प्रतिशत और 29 प्रतिशत इजाफे की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2023-34 की चौथी तिमाही में स्थिर मांग का माहौल दिखा है, हालांकि कुछ सेगमेंट में मात्रात्मक वृद्धि के भी संकेत थे।

मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों ने बताया कि M&HCVs (मध्य और भारी वाणिज्यिक वाहन), ट्रैक्टर और घरेलू दोपहिया की मांग काफी हद तक बरकरार रही, जबकि यात्री वाहनों (PV) और हल्के वाणिज्यिक वाहनों (LCV) के लिए वृद्धि में कमी आई। दोपहिया निर्यात कमजोर रहा।

Also Read: Maruti Suzuki Fronx SUV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू

ब्रोकर ने कहा कि थोक बिक्री के वॉल्यूम के लिहाज से हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में यात्री वाहनों का वॉल्यूम सालाना आधार पर 11 प्रतिशत तक बढ़ेगा, जो M&HCVs के लिए लगभग 17 प्रतिशत, ट्रैक्टर के लिए लगभग 21 प्रतिशत और तिपहिया वाहनों के लिए लगभग नौ प्रतिशत होगा।

निर्यात में 32 प्रतिशत की गिरावट के कारण दोपहिया वाहनों का वॉल्यूम सालाना आधार पर ​स्थिर रहा, हालांकि घरेलू वॉल्यूम में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई। LCV का वॉल्यूम एक प्र​तिशत तक बढ़ने का अनुमान है।

इस बीच इस तिमाही के दौरान कच्चे माल की कीमतों में अपने निचले स्तर की तुलना में फिर से तेजी आने लगी है। मूल उपकरण विनिर्माता (OEM) ने भी BS 6 चरण-2 के मानदंडों (अप्रैल 2023 से शुरू) की दिशा में जाने की प्रतिक्रिया में ताजा मूल्य वृद्धि की घोषणा कर चुके हैं और सेमीकंडक्टर चिप सप्लाई की दिक्कतों की भी आने वाले महीनों में उत्पादन योजना में परेशानी पैदा करने के लिए वापसी हो गई है।

Also Read: Mahindra ने लॉन्च की Bolero की नई सीरीज ! कीमत सिर्फ 7.85 लाख रुपये से शुरू

इसलिए कुछ विश्लेषकों का मानना है कि सकल मार्जिन शीर्ष स्तर पर पहुंच जाएगा। मिसाल के तौर पर ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने कहा है कि प्रमुख कच्चे माल के दामों में लगातार इजाफे के बीच अतीत में कच्चे माल की कीमतों में गिरावट का अ​धिकांश लाभ OEM द्वारा अर्जित किया गया है।

टायर सेक्टर में वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के दौरान पहले से अनुमानित सकल मार्जिन विस्तार नजर आने वाला है, इसलिए हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में हमारे क्षेत्र के मामले में सकल मार्जिन काफी हद तक टॉप लेवल पर रहेगा।

First Published - April 25, 2023 | 8:02 PM IST

संबंधित पोस्ट