वाहन कंपनी Mahindra & Mahindra ने बोलेरो मैक्स पिक-अप (Bolero Maxx Pik-Up) की नई सीरीज पेश की है। कंपनी ने मंगलवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलेरो पिक-अप की नई सीरीज के तहत आठ नए वाहन पेश किए। इस सीरीज में वाहनों की शुरुआती कीमत 7.85 लाख रुपये है।
इस सीरीज में वाहन दो सेगमेंट – HD और CT में पेश किए गए हैं। HD में HD 2.0 L, 1.7 L और 1.7, 1.3 वाहन हैं जबकि CT सेगमेंट में CT 1.3, 1.4, 1.5 और CT CNG वाहन हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव सेगमेंट के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति समर्पित कंपनी के तौर पर हम न सिर्फ ग्राहक केंद्रित बल्कि देश की आर्थिक वृद्धि के लिए उत्पाद बनाते हैं।’
Also Read: Maruti Suzuki Fronx SUV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू
उन्होंने बताया कि नई सीरीज में VXI सेगमेंट अत्याधुनिक iMAXX तकनीक से लैस है, जिसमें 50 से ज्यादा ‘फीचर्स’ हैं, जिन्हें मोबाइल ऐप से ऑपरेट किया जा सकता है। छह भाषाओं में संचालित iMAXX से वाहन की निगरानी करने, रास्ता पता करने, खर्च प्रबंधन आदि में मदद मिलेगी।