पुलिस की ओर से आज जारी विग्यप्ति मैं बताया गया कि आरोपी मोहम्मद अतीक अहमद ने जुलाई 2012 में कथित रूप से एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई और यहां बंडलागुड़ा क्षेत्र में अरबाज ट्रेडर्स कंपनी के मालिक मोहम्मद अनवर को एक ईमेल भेजकर लक्जमबर्ग के एक पते पर भैंस के सींग की प्लेटों की खेप पहुंचाने का ऑडर दिया। जिसके बाद अनवर ने कुरियर के जरिए भैंस के सींग की प्लेटें भेज दी, लेकिन बताए पते पर मौजूद व्यक्ति ने ऐसे किसी भी ऑडर से इनकार करते हुए कुरियर लेने से इनकार कर दिया।
अनवर को इस फर्जी ऑडर की वजह से 40 लाख रपए का घाटा हुआ और उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच में पता चला कि अनवर और अहमद एक ही गांव के थे और आरोपी ने बदला लेने के लिए यह फर्जी ऑडर दिया था।