facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

Wipro के पूर्व सीईओ थिएरी डेलापोर्ट 166 करोड़ रुपये के साथ दूसरे साल भी सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले IT सीईओ बने

डेलापोर्ट ने 6 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया और वह 31 मई को कंपनी की सेवा से मुक्त हो जाएंगे।

Last Updated- May 23, 2024 | 10:06 PM IST
थिएरी डेलापोर्ट के इस्तीफे से Wipro में नेतृत्व संकट गहराया, कंपनी का प्रदर्शन अपने प्रतिस्प​र्धियों से कमजोर, Leadership crisis in Wipro deepens due to resignation of Thierry Delaporte, company's performance weaker than its competitors

विप्रो के पूर्व प्रमुख थिएरी डेलापोर्ट वित्त वर्ष 24 में दो करोड़ डॉलर (करीब 166 करोड़ रुपये) की आय के साथ लगातार दूसरी बार भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) बन गए। उन्हें वित्त वर्ष 23 में एक करोड़ डॉलर (करीब 83 करोड़ रुपये) का वेतन मिला था।

डेलापोर्ट ने 6 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया और वह 31 मई को कंपनी की सेवा से मुक्त हो जाएंगे। विप्रो के अनुभवी श्रीनिवास पल्लिया ने मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग के पास विप्रो की 20-एफ सूचना से पता चला कि डेलापोर्टे को वेतन और भत्ते के रूप में करीब 39 लाख डॉलर, कमीशन/वैरिएबल वेतन के रूप में लगभग 50 लाख डॉलर, ‘अन्य’ वेतन के रूप में वर्गीकृत करीब 68 लाख डॉलर और दीर्घकालिक भुगतान के रूप में 43 लाख डॉलर मिले।

पल्लिया को करीब 50 करोड़ रुपये का वार्षिक वेतन पैकेज मिलेगा, जिससे वह वित्त वर्ष 25 में भारतीय आईटी उद्योग में सबसे अधिक वेतन पाने वाले मुख्य कार्य अधिकारियों में से एक बन जाएंगे। सूचना में यह भी कहा गया है कि विप्रो के कार्यकारी चेयरमैन रिशद प्रेमजी के वृद्धिशील समेकित शुद्ध लाभ पर 0.35 प्रतिशत कमीशन के अधिकार को रोक दिया गया क्योंकि कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में घाटा दर्ज किया था।

First Published - May 23, 2024 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट