facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

इस बार ‘धमाकेदार दीवाली’ कहना होगी जल्दबाजी! बाजारों में माहौल अभी भी उत्साहजनक नहीं

रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुख्य कार्य अधिकारी कुमार राजगोपालन सितंबर तक मांग पर दबाव की बात कहते हुए उम्मीद जता रहे हैं कि अक्टूबर की शुरुआत में दिखा सुधार जारी रहेगा।

Last Updated- October 17, 2024 | 7:54 PM IST
Dhanteras-Diwali market in UP: Market buzzing with bronze, brass, copper utensils, typical local firecrackers

Festive Season: दीवाली आने में केवल दो हफ्ते बचे हैं और देश में सबसे बड़े शॉपिंग सीजन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। लेकिन माहौल अब भी बहुत उत्साहजनक नहीं है।

पारले प्रोडक्ट्स में उपाध्यक्ष मयंक शाह ने कहा, ‘दीवाली की मांग कैसी रहती है, इस बात को लेकर मैं सतर्कता के साथ आशावान हूं।’ शाह के अनुसार आम तौर पर दीवाली से दो से तीन दिन पहले खरीदारी जोर पकड़ती है। उन्होंने कहा ‘इस वक्त कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।’

उन्होंने बताया कि हालांकि त्योहारों के साथ ही महीने के पहले कुछ दिनों में पिछले साल के मुकाबले वॉल्यूम में छह से सात प्रतिशत का इजाफा हुआ है। लेकिन मांग का बड़ा हिस्सा बाजार में आना बाकी है। हाल के त्योहारों में दैनिक उपभोग की वस्तुओं (FMCG) और अन्य श्रेणियों की मांग में कुछ सुधार देखा गया। लेकिन स्टॉक के भंडारों का साया अब भी बना हुआ है।

पश्चिमी क्षेत्र के एक वितरक ने बताया कि आपूर्ति श्रृंखला स्टॉक से अटी पड़ी है और यह उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वितरकों के पास नियमित स्टॉक 15 से 20 दिनों के स्टॉक से दोगुना हो चुका है। खुदरा क्षेत्र के लोग भी यही कहानी बयां कर रहे हैं और सबकी निगाहें दीवाली तथा उसके बाद के दिनों पर हैं।

पेपे जींस इंडिया के मुख्य कार्य अधिकारी मनीष कपूर ने कहा कि उपभोक्ताओं के खर्च के कई चरण रहे हैं, लेकिन यह प्रवृत्ति स्थिर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि सामान्य कीमत अच्छी चल रही है, लेकिन फिर भी मैं यह कहने से पहले अगले आठ से 10 सप्ताह तक इंतजार करूंगा कि मांग लौट आई है।’

पेपे जींस इंडिया में अब तक के त्योहारी सीजन के दौरान मूल्य के लिहाज से दो अंकों की वृद्धि और मात्रा के लिहाज से एक में ऊंचे स्तर की वृद्धि नजर आई है।

रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुख्य कार्य अधिकारी कुमार राजगोपालन सितंबर तक मांग पर दबाव की बात कहते हुए उम्मीद जता रहे हैं कि अक्टूबर की शुरुआत में दिखा सुधार जारी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘दिवाली के बाद तक इस सुधार के बने रहने की जरूरत है।

राजगोपालन के अनुसार खुदरा विक्रेताओं ने अक्टूबर में अब तक दो अंकों की वृद्धि देखी है। इस क्षेत्र में मांग में कमी थी। लेकिन त्योहारी सीजन से पहले सीजन के अंत में होने वाली सेल के दौरान इसमें तेजी आई।

लोकप्रिय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और टिकाऊ वस्तुओं की खुदरा श्रृंखला विजय सेल्स के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा कि दशहरे पर बेमौसम बारिश की वजह से टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं की मांग पर कुछ असर पड़ा।

First Published - October 17, 2024 | 7:54 PM IST

संबंधित पोस्ट