facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

युवाओं के लिए Flipkart का नया फैशन प्लेटफॉर्म ‘Spoyl’

40,000 से ज्यादा उत्पाद इस नए ऐप इंटरफेस पर उपलब्ध होंगे, जिनमें वेस्टर्न वियर, एक्सेसरीज और फुटवियर जैसी श्रे​णियां मुख्य रूप से शामिल हैं

Last Updated- August 17, 2023 | 10:36 PM IST
Flipkart launches fashion platform to tap millions of Gen Z shoppers

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने खासकर ‘जेन जेड’ (वर्ष 1997 से 2012 के बीच जन्मे) के लिए तैयार नया ऐप-इन-ऐप फैशन प्लेटफॉर्म ‘स्पॉइल’ (Spoyl) पेश किया है। भारत की जेन जेड यानी युवा आबादी का आकार वैश्विक औसत से ज्यादा है और फ्लिपकार्ट इस नई पेशकश के साथ करोड़ों की तादाद में नए ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

40,000 से ज्यादा उत्पाद इस नए ऐप इंटरफेस पर उपलब्ध होंगे, जिनमें वेस्टर्न वियर, एक्सेसरीज और फुटवियर जैसी श्रे​णियां मुख्य रूप से शामिल हैं। स्पॉइल वि​भिन्न डिजाइन का व्यापक संग्रह पेश करेगा।

फ्लिपकार्ट फैशन के उपाध्यक्ष संदीप करवा ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘हम अलग ऐप पेश नहीं कर रहे हैं, इसकी वजह यह है कि विश्वास है कि हमारे पास उपभोक्ता आधार का लाभ उठाने के लिए स्वयं फ्लिपकार्ट पर व्यापक अवसर हैं। मौजूदा समय में, फ्लिपकार्ट फैशन का 25 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक आधार में जेन जेड शामिल हैं, जो 25 साल तक की उम्र के हैं।’

भारत के पास मौजूदा समय में वै​श्विक तौर पर तीसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन खरीदार आधार है। बेन ऐंड कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक तीन ऑनलाइन खरीदारों में से एक जेन जेड है और ये खरीदार मुख्य तौर पर ऑनलाइन श्रेणी के तौर पर सबसे पहले फैशन श्रेणी में खरीदारी करते हैं। मैकिंसे द्वारा जारी एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि जेन जेड खास कपड़ों को पसंद करते हैं, दूसरों से अलग दिखना चाहते हैं और बदलते स्टाइल पर जोर देते हैं।

जेन जेड को इंटरनेट-फर्स्ट जेनरेशन के नाम से भी जाना जाता है और ये अपनी फैशन पसंद को लेकर कई कारकों से प्रभावित होते हैं। इनमें वै​श्विक फैशन कार्यक्रम, ओटीटी कंटेंट, उनके पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार और पॉप कल्चर इवेंट्स मुख्य रूप से शामिल हैं। यह नई पीढ़ी मूल्य को लेकर भी काफी सजग रहती है, जो उनके निर्णय लेने की प्रक्रिया में अहम योगदान देता है। टेक्नोलॉजी और अनुभव ऐसे अन्य कारक हैं जो जेन जेड खरीदारी के अनुभव को खास बनाते हैं।

First Published - August 17, 2023 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट