facebookmetapixel
2025 में ध्वस्त हुईं भविष्यवाणियां: अर्थशास्त्री, रणनीतिकार और विदेश नीति के ‘एक्सपर्ट्स’ कैसे चूक गए? ऑफर लेटर के बाद भी नौकरी नहीं! विप्रो में 250 ग्रेजुएट्स की भर्ती लटकी, नाइट्स का गंभीर आरोपकमजोर ग्रोथ गाइडेंस से Wipro के शेयर 8% लुढ़के, ब्रोकरेज ने घटाए टारगेट प्राइसटाइगर ग्लोबल पर अदालती फैसले से ​विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर दबाव के आसार नहींकमजोर तिमाही नतीजों से बाजार दबाव में, सेंसेक्स-निफ्टी 10 हफ्ते के निचले स्तर पर बंदपहले दिन 77% उछला भारत कोकिंग कोल, IPO निवेशकों की हुई जबरदस्त कमाईअमेरिकी यील्ड का असर: सरकारी बॉन्ड यील्ड 10 महीने के हाई पर, रुपया भी दबाव मेंअब एक ही स्टेटमेंट में दिखेगी कमाई से निवेश तक की पूरी तस्वीर!Stock Market: बिकवाली के दबाव में बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिसलेBudget 2026: क्यों टैक्स एक्सपर्ट न्यू टैक्स रिजीम में अभी और सुधार की मांग कर रहे हैं?

90 मिनट में डिलिवरी देगी फ्लिपकार्ट

Last Updated- December 15, 2022 | 4:10 AM IST

अगली बार अगर आप फ्लिपकार्ट पर ऐपल आईफोन का ऑर्डर करते हैं तो वह 90 मिनट में आपके हाथों में हो सकता है। वालमार्ट की ई-कॉमर्स कंपनी ने कहा है कि उसने हाइपर लोकल सर्विस ‘फ्लिपकार्ट क्विक’  सेवा पेश की है, जिससे ऐसा करना संभव हो सकेगा। कंपनी अपनी तकनीकी क्षमताओं और आपूर्ति शृंखला की बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त कर ऐसा करने जा रही है।
पहले चरण में ग्राहक किराना के सामान, ताजा डेयरी व मीट उत्पाद सहित 2,000 से ज्यादा उत्पादों की सेवाएं फ्लिपकार्ट क्विक से ले सकेंगे। अन्य श्रेणी में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सेसरीज, स्टेशनरी के सामान और होम एक्सेसरीज शामिल हैं। ग्राहक अगले 90 मिनट में डिलिवरी या अपनी सुविधा के मुताबिक 2 घंटे में डिलिवरी का विकल्प चुन सकेंगे।
फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट संदीप कर्वा ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘हम मोबाइल फोन, स्पीकर और चार्जर की डिलिवरी 90 मिनट में करने जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट क्विक के साथ हम पड़ोस की किराना की दुकानों के नेटवर्क को अपने प्लेटफॉर्म से जोडऩे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 90 मिनट में डिलिवरी देने का वक्त उद्योग में सबसे बेहतरीन और एमेजॉन सहित फ्लिपकार्ट के सभी प्रतिस्पर्धियों की तुलना में सबसे तेज सेवा है। ग्राहक दिन में किसी भी समय ऑर्डर कर सकते हैं और वे 29 रुपये डिलिवरी शुल्क देकर अपने ऑर्डर की डिलिवरी सुबह 6 बजे से मध्य रात्रि तक पा सकते हैं। हाइपर लोकल क्षमता को किसी एक इलाके में स्थानीय रूप से उपलब्ध उत्पादों और ग्राहकों को जोडऩे की क्षमता के रूप में माना जा सकता है।
कर्वा ने कहा, ‘अगर मैं अपने बेटे के साथ टेबल टेनिस खेलना चाहता हूं तो मैं उसके लिए रैकेट खरीद सकता हूं और बहुत जल्द उसकी डिलिवरी पा सकता हूं।’

First Published - July 28, 2020 | 11:45 PM IST

संबंधित पोस्ट