अगली बार अगर आप फ्लिपकार्ट पर ऐपल आईफोन का ऑर्डर करते हैं तो वह 90 मिनट में आपके हाथों में हो सकता है। वालमार्ट की ई-कॉमर्स कंपनी ने कहा है कि उसने हाइपर लोकल सर्विस ‘फ्लिपकार्ट क्विक’ सेवा पेश की है, जिससे ऐसा करना संभव हो सकेगा। कंपनी अपनी तकनीकी क्षमताओं और आपूर्ति शृंखला की बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त कर ऐसा करने जा रही है।
पहले चरण में ग्राहक किराना के सामान, ताजा डेयरी व मीट उत्पाद सहित 2,000 से ज्यादा उत्पादों की सेवाएं फ्लिपकार्ट क्विक से ले सकेंगे। अन्य श्रेणी में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सेसरीज, स्टेशनरी के सामान और होम एक्सेसरीज शामिल हैं। ग्राहक अगले 90 मिनट में डिलिवरी या अपनी सुविधा के मुताबिक 2 घंटे में डिलिवरी का विकल्प चुन सकेंगे।
फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट संदीप कर्वा ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘हम मोबाइल फोन, स्पीकर और चार्जर की डिलिवरी 90 मिनट में करने जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट क्विक के साथ हम पड़ोस की किराना की दुकानों के नेटवर्क को अपने प्लेटफॉर्म से जोडऩे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 90 मिनट में डिलिवरी देने का वक्त उद्योग में सबसे बेहतरीन और एमेजॉन सहित फ्लिपकार्ट के सभी प्रतिस्पर्धियों की तुलना में सबसे तेज सेवा है। ग्राहक दिन में किसी भी समय ऑर्डर कर सकते हैं और वे 29 रुपये डिलिवरी शुल्क देकर अपने ऑर्डर की डिलिवरी सुबह 6 बजे से मध्य रात्रि तक पा सकते हैं। हाइपर लोकल क्षमता को किसी एक इलाके में स्थानीय रूप से उपलब्ध उत्पादों और ग्राहकों को जोडऩे की क्षमता के रूप में माना जा सकता है।
कर्वा ने कहा, ‘अगर मैं अपने बेटे के साथ टेबल टेनिस खेलना चाहता हूं तो मैं उसके लिए रैकेट खरीद सकता हूं और बहुत जल्द उसकी डिलिवरी पा सकता हूं।’
