facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

फ्लिपकार्ट-एमेजॉन से होगी स्पर्धा

Last Updated- December 11, 2022 | 4:06 PM IST

 व्हाट्सऐप द्वारा रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ मिलकर खास ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव की पेशकश से इन कंपनियों को एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों से मुकाबला करने में मदद मिलेगी। 
विश्लेषकों का कहना है कि यह भागीदारी जियोमार्ट को भारत में 48.7 करोड़ व्हाट्सऐप 
उपयोगकर्ताओं तक पहुंच बनाने का अवसर प्रदान करेगी। उनका कहना है कि देश में कुल सालाना सक्रिय ई-कॉमर्स उपयोगकर्ता फिलहाल सिर्फ 20 करोड़ हैं।
परामर्श मुहैया कराने वाली फर्म रेडसीर में पार्टनर रोहन अग्रवाल ने कहा, ‘व्हाट्सऐप ज्यादातर भारतीयों के लिए प्रमुख मैसेजिंग ऐप है और इस भागीदारी के जरिये वे जियोमार्ट तक पहुंच बना पाएंगे।  इसके अलावा, इससे उन उपयोगकर्ताओं तक ई-कॉमर्स क्षेत्र को पहुंचाने में मदद मिलेगी जो ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्मों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।’
वै​श्विक तौर पर सबसे पहले इस तरह के प्रयासों के तहत, व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट की पेशकश से भारत में उपयोगकर्ता नए खरीदारी अनुभव में सक्षम होंगे। वे जियोमार्ट के संपूर्ण ग्रॉसरी कैटलॉग के जरिये आसानी से अपने पसंदीदा उत्पाद चयन करने के बाद खरीदारी कर सकेंगे। वे व्हाट्सऐप चैट से हटे बगैर इन उत्पादों को कार्ट में शामिल करने और भुगतान करने में सफल रहेंगे।
मेटा के संस्थापक एवं मुख्य कार्या​धिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि जियोमार्ट के साथ भागीदारी लोगों को महज एक चैट के जरिये किराना खरीदने में सक्षम बनाएगी। अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन किराने के ज्यादातर व्यवसाय बड़े शहों से हैं और यह भागीदारी छोटे शहरों और कस्बों के लिए भी अवसर साबित होगी।
थर्ड आईसाइट के मुख्य कार्या​​धिकारी देवांशु दत्ता ने कहा कि इस भागीदारी का ई-कॉमर्स उद्योग पर व्यापक असर होगा।
दत्ता ने कहा, ‘रिलायंस देश में सबसे बड़ी रिटेलर है। वह न सिर्फ बड़े शहरों में अवसर तलाशना चाहेगी ब​ल्कि छोटे शहरों और कस्बों पर भी ध्यान देना चाहेगी। व्हाट्सऐप पर ग्राहक आसानी से किराना की खरीदारी कर सकते हैं और यह बार बार की जाने वाली खरीदारी से संबं​​धित है, इसलिए यह पेशकश बेहद फायदेमंद है।’
हालांकि दत्ता ने कहा कि दोनों कंपनियों के लिए सफलता के लिए ऐसी आपूर्ति प्रक्रिया तैयार करना जरूरी है जो आसान, तेज और किफायती हो। उन्होंने कहा, ‘यह एक लंबा रास्ता है, जिसे अभी पार करना बाकी है।’

First Published - August 31, 2022 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट