facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Flipkart Internet का घाटा 9% हुआ कम; रेवेन्यू में 42 फीसदी का इजाफा, खर्च भी बढ़ा: Tofler

टॉफ्लर के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 में लॉजिस्टिक सेवाओं की पेशकश से फ्लिपकार्ट की कमाई 50 फीसदी बढ़कर 5,789 करोड़ रुपये हो गई।

Last Updated- December 28, 2023 | 6:07 PM IST
Flipkart may set up thousands of dark stores for its quick commerce service Flipkart's Dark Stores: फ्लिपकार्ट भी झटपट पहुंचाएगी सामान, Walmart की कंपनी बना रही हजारों डॉर्क स्टोर

ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट (Flipkart) की सब्सिडियरी कंपनी फ्लिपकॉर्ट इंटरनेट (Flipkart Internet) ने वित्त वर्ष-23 में 14,845 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 42 फीसदी ज्यादा है। बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफ्लर (Tofler) ने बताया कि फ्लिपकॉर्ट के मार्केटप्लेस ऑर्म यानी फ्लिपकॉर्ट इंटरनेट के कुल घाटे में 9 फीसदी की कमी आ गई और अब यह अब कम होकर 4,026 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी का बढ़ा खर्च, कहां कितना?

कंपनी का कुल खर्च भी वित्त वर्ष 23 में 26 फीसदी बढ़कर 19,043 करोड़ रुपये हो गया। एंप्लॉयी बेनिफिट के लिए खर्च भी कंपनी ने बढ़ाकर 4,482 करोड़ रुपये कर दिए, जबकि, इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 3,735 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने FY23 में लॉजिस्टिक्स पर 6,571 करोड़ रुपये खर्च किए। पिछली अवधि के मुकाबले यह 30 फीसदी की बढ़ोतरी है। विज्ञापन और प्रचार के लिए खर्च 1,945 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,407 करोड़ रुपये हो गए।

पिछले साल कैसा रहा हाल?

बेंगलूरु स्थित फर्म ने वित्त वर्ष 2022 में 10,477 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया था और इसे कुल 4,419 करोड़ रुपये का घाटा लगा था।

Flipkart की बढ़ी कमाई

टॉफ्लर के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 में लॉजिस्टिक सेवाओं की पेशकश से फ्लिपकार्ट की कमाई 50 फीसदी बढ़कर 5,789 करोड़ रुपये हो गई। इसने FY23 में मार्केटप्लेस सर्विसेज की पेशकश से 3,713 करोड़ रुपये और कमाए। यह FY22 के मुकाबले 32 फीसदी ज्यादा है। FY23 में विज्ञापन राजस्व 3,324 करोड़ रुपये था। यह पिछली अवधि के 2,083 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

नेट घाटा में इजाफा

23 अक्टूबर को, बिजनेस स्टैंडर्ड ने टॉफ्लर के हवाले से बताया था कि फ्लिपकार्ट इंडिया ने 2022-23 के दौरान नेट घाटे में 45 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,890.6 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 3,371.2 करोड़ रुपये थी।

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी का 2022-23 के लिए कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 56,013 करोड़ रुपये था, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 9 फीसदी ज्यादा है।

कंपनी ने किए कई अधिग्रहण

कंपनी ने FY23 में विभिन्न पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी दी। इनमें कलियर रिटेल (Kalyr Retail ) का 22 फीसदी अधिग्रहण, फोंटे फैशन्स (Fonte Fashions) का 19 फीसदी अधिग्रहण और लॉजिस्टिक्सनाउ (Logisticsnow) जैसी कंपनियां शामिल हैं। ऐसे अन्य निवेशों Neuropixel.AI Labs, Health Arx Technologies और Meradawai शामिल हैं। इन पर कंपनी ने करीब 169 करोड़ रुपये खर्च किए।

इसके प्रमुख फेस्टिवल सेल्स, द बिग बिलियन डेज़ (TBBD) 2023 के दौरान 1.4 अरब ग्राहक आए, जो एक रिकॉर्ड है।

First Published - December 28, 2023 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट