उपभोक्ता सशक्तीकरण के लिए फिनटेक संघ (एफएसीई) का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में सभी फिनटेक श्रेणियों की कम से कम 75 फीसदी कंपनियों को अपना सदस्य बनाना है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। एफएसीई वित्तीय तकनीक / फिनटेक (एसआरओ-एफटी) कंपनियों का एकमात्र स्वनियामकीय संगठन है।
अभी एफएसीई के सदस्यों की संख्या 110 है जबकि इस संगठन को अगस्त में भारतीय रिजर्व बैंक से संचालन की अनुमति मिलने पर सदस्यों की संख्या करीब 60 थी। एफएसीई की मुख्य कार्याधिकारी सुगंध सक्सेना ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हमारे एक तिहाई से अधिक सदस्य सिर्फ उधारी से आगे की श्रेणी के हैं। हमारा लक्ष्य विभिन्न फिनटेक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करना है। उदाहरण के तौर पर तकनीक का उपयोग कर उधारी देने वाली (लेंडिंग टेक) 300 कंपनियां हैं और अगले तीन वर्षों में हमारा लक्ष्य इनमें से 75 फीसदी को सदस्य बनाने का है।’
यह संगठन प्राथमिक तौर पर केवल कर्ज मुहैया कराने वाली फिनटेक को सदस्यता देता था। अब इसमें अकाउंट एग्रीगेटर गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एए-एनबीएफसी), नियामकीय तकनीक (रेगटेक) कंपनियां, पीयर-टू-पीयर (पी2पी) एनबीएफसी और अन्य को शामिल किया गया है।