facebookmetapixel
तीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉसटाटा ट्रस्ट में नेविल टाटा की नियुक्ति उत्तराधिकार का संकेतकैम्स ने किया एआई टूल का ऐलानबढ़ती मांग से गूगल का एआई हब में निवेशStocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!

एक्सल की प्रबंधन टीम में फेरबदल

Last Updated- December 05, 2022 | 10:05 PM IST

बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) कंपनी एक्सल सर्विस होल्डिंग्स ने कई शहरों में उद्यम स्थापित करने की योजना बनाई है।


कंपनी ने कई नए क्षेत्रों को अपनी सेवा के दायरे में लाने के उद्देश्य से अपनी शीर्ष प्रबंधन टीम में फेरबदल किया है, जो 1 मई, 2008 से प्रभावी होगा।इस फेरबदल के तहत पूर्व उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विक्रम तलवार को कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका सौंपी गई है।


वे कंपनी के लिए दीर्घावधि रणनीति और विजन पर ध्यान केंद्रित करेंगे। तलवार सीईओ के रणनीतिक सलाहकार के तौर पर कार्य करेंगे। रोहित कपूर को सीईओ और अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है। तलवार ने कहा, ‘मैं कार्यकारी अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी हासिल कर बेहद उत्साहित हूं। एक्सल की विकास रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मुझे यह भूमिका सौंपी गई है।’


कंपनी बोर्ड के लिए नए निदेशक की नियुक्ति पर भी विचार कर रही है। बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष स्टीवन बी. गु्रबेर को 1 मई से यह जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना है। 2002 में एक्सल में शामिल होने वाले पवन बगई को मुख्य परिचालन अधिकारी बनाया गया है। रेमबर्ट डी विल्ला को ट्रांसफॉर्मेशन का प्रमुख नियुक्त किया गया है। विल्ला रिस्क एडवयजरी सर्विसेज और मूल्य वर्धित सेवाओं (वीएएस) के शोध कार्यों को देखेंगे।


विस्तार योजनाओं के बारे में बताते हुए तलवार ने कहा, ‘एक्सल 30-35 प्रतिशत की दर से संगठित रूप से विकास कर रही है और हमने नए शहरों में उपक्रम स्थापित करने की योजना बनाई है जिसके लिए आधारभूत संरचना खासकर वास्तविक संरचना जरूरी है।’

First Published - April 19, 2008 | 12:15 AM IST

संबंधित पोस्ट