facebookmetapixel
UPI Payment लिमिट में हुआ बड़ा बदलाव, अब एक क्लिक में लाखों का पेमेंट संभवShare Market: फेड रेट कट की उम्मीद से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंदविंध्याचल मंदिर में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या से गदगद योगी सरकार, काशी-अयोध्या की तर्ज पर करेगी विकसितMaharashtra: घर खरीदारों की शिकायतों पर महारेरा सख्त, 5,267 शिकायतों का किया निपटारा  महाराष्ट्र में काम के घंटे बढ़ाए जाने का विरोध, हिंद मजदूर सभा ने फैसला वापस न लेने पर आंदोलन की दी धमकीITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूती

EV market: होंडा भी ई-स्कूटर के बाजार में

होंडा ने पेश किए Activa E और QCi1, EV मार्केट में 50% हिस्सेदारी का लक्ष्य

Last Updated- November 27, 2024 | 9:45 PM IST
Honda Motorcycle

होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आखिरकार इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में प्रवेश कर लिया है। कंपनी के निदेशक (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) योगेश माथुर ने बुधवार को कहा कि इसकी बिक्री मुख्य तौर पर कंपनी के प्रति ग्राहकों के भरोसे और विश्वसनीयता के दम पर की जाएगी।

बेंगलूरु में ऐक्टिवा ई और क्यूसी1 की पेशकश के दौरान योगेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘सबसे जरूरी होता है भरोसा क्योंकि फिलहाल देश के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) ग्राहकों के सामने कई परेशानियां हैं। वे मौजूदा वाहनों से खुश नहीं हैं।’ उल्लेखनीय है कि ऐक्टिवा ई स्वैपेबल बैटरी के साथ आ रही है और क्यूसी1 फिक्स्ड बैटरी के साथ।

उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए उत्सर्जन मानदंडों के कारण साल 2024-25 में दोपहिया वाहन उद्योग निचले दो अंकों में वृद्धि की संभावना देख रहा है। नए नियमों से वाहनों की कीमतों में इजाफा होगा। इस वित्त वर्ष में दोपहिया वाहन उद्योग की बिक्री की संख्या दो अंकों में देखी जा रही है।

होंडा मोटर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 1 जनवरी से शुरू करेगी और डिलिवरी फरवरी से होगी। कंपनी इन इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत बुकिंग शुरू करने के दौरान ही बताएगी। माथुर ने कहा, ‘हमारी रणनीति एकदम स्पष्ट है। बिक्री नेटवर्क बनाने से पहले सर्विस नेटवर्क तैयार किया जाए। इसपर हमारा सबसे ज्यादा ध्यान है ताकि ग्राहक हम पर भरोसा कर सकें और उन्हें हमारे वाहनों पर विश्वास हो।’

देशभर में इसके कुल 6,000 बिक्री और सर्विस केंद्रों में से 1,000 से अधिक प्रमुख डीलर हैं, जिन्हें ईवी की बिक्री करने और इसकी सर्विस के लिए अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘पहले ही साल में हम 50 फीसदी ईवी बाजार में प्रवेश करना चाहते हैं। इसलिए ईवी की बिक्री और सर्विस के लिए पहले साल में प्रमुख डीलरों को अपग्रेड किया जाएगा।’

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में प्रवेश करने वाली होंडा आखिरी दिग्गज और स्थापित कंपनी है। फिलहाल, इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प जैसी प्रमुख कंपनियां पहले से ही मौजूद हैं। होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया के प्रेसिडेंट त्सुत्सुमु ओटानी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पहले ही साल में 1 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने और बेचने को चुनौती के तौर पर लिया है।

उन्होंने कहा कि भले ही इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार की वृद्धि थोड़ी नरम पड़ी है, लेकिन लंबी अवधि के नजरिये से यह सकारात्मक बना हुआ है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारत को कार्बन मुक्त करने की दिशा में इलेक्ट्रिक वाहनों की भूमिका बड़ी है क्योंकि जैव ईंधन या सीएनजी पर चलने वाली अन्य गाड़ियां भी इसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

भारत की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया की चालू वित्त वर्ष में बिक्री में वृद्धि देखी जा रही है। इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच कंपनी ने 34.34 लाख वाहनों की बिक्री की है,जो एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 28.71 फीसदी अधिक है।

माथुर ने कहा कि नए उत्सर्जन मानदंडों के लागू होने से कीमतों में वृद्धि होगी जिससे अगले वित्त वर्ष में बिक्री की संख्या निचले दो अंकों में होगी। उन्होंने कहा, ‘पिछली तिमाही अगले वित्त वर्ष के लिए भारत में पूरे दोपहिया वाहन बाजार की वृद्धि तय करेगी, जिसमें ओबीडी-2ए मानदंड से ओबीडी-2बी मानदंड में एक और परिवर्तन होने जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि तकनीक में बदलाव होने से कीमतों में भारी इजाफा होने जा रहा है। अगले वित्त वर्ष में मात्रात्मक बिक्री फिर से दो अंकों में हो सकती है, लेकिन यह निचले दो अंक में रहेगी।

First Published - November 27, 2024 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट