facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

EV market: होंडा भी ई-स्कूटर के बाजार में

होंडा ने पेश किए Activa E और QCi1, EV मार्केट में 50% हिस्सेदारी का लक्ष्य

Last Updated- November 27, 2024 | 9:45 PM IST
Honda Motorcycle

होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आखिरकार इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में प्रवेश कर लिया है। कंपनी के निदेशक (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) योगेश माथुर ने बुधवार को कहा कि इसकी बिक्री मुख्य तौर पर कंपनी के प्रति ग्राहकों के भरोसे और विश्वसनीयता के दम पर की जाएगी।

बेंगलूरु में ऐक्टिवा ई और क्यूसी1 की पेशकश के दौरान योगेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘सबसे जरूरी होता है भरोसा क्योंकि फिलहाल देश के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) ग्राहकों के सामने कई परेशानियां हैं। वे मौजूदा वाहनों से खुश नहीं हैं।’ उल्लेखनीय है कि ऐक्टिवा ई स्वैपेबल बैटरी के साथ आ रही है और क्यूसी1 फिक्स्ड बैटरी के साथ।

उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए उत्सर्जन मानदंडों के कारण साल 2024-25 में दोपहिया वाहन उद्योग निचले दो अंकों में वृद्धि की संभावना देख रहा है। नए नियमों से वाहनों की कीमतों में इजाफा होगा। इस वित्त वर्ष में दोपहिया वाहन उद्योग की बिक्री की संख्या दो अंकों में देखी जा रही है।

होंडा मोटर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 1 जनवरी से शुरू करेगी और डिलिवरी फरवरी से होगी। कंपनी इन इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत बुकिंग शुरू करने के दौरान ही बताएगी। माथुर ने कहा, ‘हमारी रणनीति एकदम स्पष्ट है। बिक्री नेटवर्क बनाने से पहले सर्विस नेटवर्क तैयार किया जाए। इसपर हमारा सबसे ज्यादा ध्यान है ताकि ग्राहक हम पर भरोसा कर सकें और उन्हें हमारे वाहनों पर विश्वास हो।’

देशभर में इसके कुल 6,000 बिक्री और सर्विस केंद्रों में से 1,000 से अधिक प्रमुख डीलर हैं, जिन्हें ईवी की बिक्री करने और इसकी सर्विस के लिए अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘पहले ही साल में हम 50 फीसदी ईवी बाजार में प्रवेश करना चाहते हैं। इसलिए ईवी की बिक्री और सर्विस के लिए पहले साल में प्रमुख डीलरों को अपग्रेड किया जाएगा।’

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में प्रवेश करने वाली होंडा आखिरी दिग्गज और स्थापित कंपनी है। फिलहाल, इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प जैसी प्रमुख कंपनियां पहले से ही मौजूद हैं। होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया के प्रेसिडेंट त्सुत्सुमु ओटानी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पहले ही साल में 1 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने और बेचने को चुनौती के तौर पर लिया है।

उन्होंने कहा कि भले ही इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार की वृद्धि थोड़ी नरम पड़ी है, लेकिन लंबी अवधि के नजरिये से यह सकारात्मक बना हुआ है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारत को कार्बन मुक्त करने की दिशा में इलेक्ट्रिक वाहनों की भूमिका बड़ी है क्योंकि जैव ईंधन या सीएनजी पर चलने वाली अन्य गाड़ियां भी इसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

भारत की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया की चालू वित्त वर्ष में बिक्री में वृद्धि देखी जा रही है। इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच कंपनी ने 34.34 लाख वाहनों की बिक्री की है,जो एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 28.71 फीसदी अधिक है।

माथुर ने कहा कि नए उत्सर्जन मानदंडों के लागू होने से कीमतों में वृद्धि होगी जिससे अगले वित्त वर्ष में बिक्री की संख्या निचले दो अंकों में होगी। उन्होंने कहा, ‘पिछली तिमाही अगले वित्त वर्ष के लिए भारत में पूरे दोपहिया वाहन बाजार की वृद्धि तय करेगी, जिसमें ओबीडी-2ए मानदंड से ओबीडी-2बी मानदंड में एक और परिवर्तन होने जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि तकनीक में बदलाव होने से कीमतों में भारी इजाफा होने जा रहा है। अगले वित्त वर्ष में मात्रात्मक बिक्री फिर से दो अंकों में हो सकती है, लेकिन यह निचले दो अंक में रहेगी।

First Published - November 27, 2024 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट