facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

वियतनाम हाइड्रोकार्बन ब्लॉक में निवेश करेगी एस्सार

Last Updated- December 11, 2022 | 10:45 PM IST

एस्सार ग्रुप अपनी अन्वेषण इकाई – एस्सार एक्सप्लोरेशन ऐंड प्रोडक्शन (ईईपीएल) और साझेदार एंटे नाजियोनेल इड्रोकार्बुरी (ईएनआई) के जरिये सेंट्रल वियतनाम के तट के नजदीक स्थित हाइड्रोकार्बन ब्लॉक 114 में अब तक 30 करोड़ डॉलर का निवेश कर चुकी है।
ईएनआई 50 प्रतिशत की शेयरधारिता के साथ इस ब्लॉक की परिचालक है। समूह ने रविवार को अपनी विज्ञप्ति में कहा कि यह ब्लॉक दक्षिण पूर्व एशिया में दो दशकों की सबसे बड़ी हाइड्रोकार्बन खोज है और इसमें लगभग दो अरब बैरल तेल तथा गैस संसाधन हैं।
समूह ने कहा कि ब्लॉक 114 का विकास वियतनाम के ऊर्जा हितों के लिए महत्त्वपूर्ण है, जबकि इस ब्लॉक से गैस और कंडेनसेट का वाणिज्यिक उत्पादन मध्य क्षेत्र के लिए महत्त्वपूर्ण रणनीतिक लाभ रहेगा। विज्ञप्ति में एस्सार कैपिटल के निदेशक प्रशांत रुइया के हवाले से कहा गया है कि एस्सार ब्लॉक 114 के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे यह वियतनाम की अर्थव्यवस्था में तेल और गैस के लिए महत्त्वपूर्ण संसाधन बन जाता है। हमें इस बात का विश्वास है कि यह ब्लॉक भविष्य में वियतनाम को अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भर बनने के लिए दमदार प्रोत्साहन प्रदान करेगा।
ईईपीएल ईएनई के साथ वियतनाम में डैन डे घाटी में तथा अन्य संभावनाओं में और अधिक हाइड्रोकार्बन की खोज करेगी।
वियतनाम की नैशनल असेंबली के अध्यक्ष वुओंग दिन्ह हूए, उप प्रधान मंत्री ले मानह हंग (पेट्रोवियतनाम के अध्यक्ष और मुख्य कार्याधिकारी) तथा वियतनाम के वरिष्ठ स्तर के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने निवेश पर बातचीत करने के लिए शुक्रवार को एस्सार प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ रवि रुइया और प्रशांत रुइया से भी मुलाकात की थी। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एस्सार के एक सूत्र ने कहा कि हाइड्रोकार्बन अन्वेषण में निवेश के अलावा रुइया के स्वामित्व वाला एस्सार ग्रुप वियतनाम में बिजली, पेट्रोकेमिकल्स, एलएनजी, अक्षय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन में संभावित सहयोग और कारोबार निवेश के अवसर पर विचार कर रहा है।

First Published - December 19, 2021 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट