facebookmetapixel
क्या आपके क्रेडिट रिपोर्ट में ‘SMA’ दिख रहा है? समझें ये चेतावनी क्या है और स्कोर कितना गिर सकता हैShriram AMC ने लॉन्च किया नया मनी मार्केट फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; जानें क्या है इस फंड की खासियतTCS Q3FY26 Results: Q3 में मुनाफा 14% गिरकर ₹10,657 करोड़ पर पहुंचा, पर आमदनी में 5% की बढ़ोतरीBudget 2026: रेल इंफ्रा, EPC कंपनियों को मिल सकती है सौगात; RVNL, IRFC, RITES, IRCON जैसे चुनिंदा स्टॉक्स पर रखें नजरडोमिनोज से लेकर टाइटन तक: सुस्ती के दौर में भी ये 6 शेयर बने ब्रोकरेज की पहली पसंदBudget 2026: सुपर-रिच पर टैक्स बढ़ाना हो सकता है उल्टा, विशेषज्ञों की चेतावनीभारत-अमेरिका ट्रेड डील पर अगली बातचीत 13 जनवरी को, लगातार संपर्क में दोनों देश: अमेरिकी राजदूतSIP का नया रिकॉर्ड बना तो ब्रोकरेज ने 3 ‘बिग बेट’ चुन लिए- आपकी लिस्ट में हैं क्या?PM Kisan 22th Installment: किसानों के बैंक खातों में कब आएगी अगली किस्त?गिरते बाजार में भी 4% चढ़ा Hotel Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद कर रख लें; ₹200 तक जाएगा

एयर इंडिया कर्मियों को ईसॉप्स

Last Updated- December 11, 2022 | 7:40 PM IST

अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और उनके प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए एयर इंडिया जल्द ही कर्मचारी स्टॉक ऑप्शंस (ईसॉप्स) की पेशकश कर सकती है।
पिछले साल टाटा समूह द्वारा अधिग्रहीत पूर्ववर्ती सरकारी विमानन कंपनी ईसॉप्स की पेशकश करने वाली समूह की दूसरी कंपनी होगी। इससे पहले टाटा मोटर्स ने 2018 में अपने कर्मचारियों के लिए ईसॉप्स नीति को लागू किया था। एयर इंडिया अपने कर्मचारियों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए प्रमुख संकेतक भी लेकर आएगी। यह एक ऐसा बेंचमार्क होगा जिसका उपयोग कर्मचारियों के प्रदर्शन के आकलन मेंं किया जाएगा।
सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया का बोर्ड जल्द ही एक व्यापक ईसॉप्स नीति की घोषणा करेगा जिसके तहत कर्मचारियों के लिए शेयरों की संख्या और कीमत की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
इस मामले से अवगत एक व्यक्ति ने कहा, ‘शेयर खरीद समझौते के तहत टाटा समूह ने एयर इंडिया के 3 फीसदी शेयर कंपनी के स्थायी कर्मचारियों को देने के लिए सहमति जताई थी। इसके प्रभावी बनाने के लिए बोर्ड जल्द ही एक प्रस्ताव पारित करेगा। इससे कर्मचारियों में कंपनी के स्वामित्व की भावना पैदा होगी और और कंपनी के प्रदर्शन में भी सुधार होगा।’ हालांकि टाटा संस के प्रवक्ता ने इस बाबत पूछे जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की।
एयर इंडिया प्रतिस्पर्धी विमानन कंपनियां इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी अपने कर्मचारियों के लिए ईसॉप्स नीति लागू की है। इंडिगो ने अपने शुरुआती दिनों में शीर्ष प्रबंधन को शेयर आवंटित किए थे और उनमें से अधिकतर अब करोड़पति हो चुके हैं। इंडिगो ने 2015 में स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने के समय अपने शीर्ष प्रबंधन को 765 रुपये प्रति शेयर कीमत पर शेयर आवंटित किए थे।
अरबपति राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली नई विमानन कंपनी आकाश भी अपने कर्मचारियों को आकर्षित करने के लिए स्टॉक ऑप्शंस की पेशकश कर रही है।
कर्मचारियों पर नजर रखने वाली फर्म टीमलीज सर्विसेज की सह-संस्थापक ऋतुपर्णा चक्रवर्ती ने कहा कि विमानन क्षेत्र में कुशल प्रतिभाओं की मांग एवं आपूर्ति में काफी अंतर है। उन्होंने कहा, ‘यात्रा संबंधी गतिविधियां सुचारु होने के साथ ही यह अंतर कहीं अधिक बढ़ेगा। ऐसे में विमानन कंपनियों के लिए अपने कर्मचारियों को बरकरार रहना आवश्यक है।’
टाटा समूह एयर इंडिया के मानव संसाधन को पुनगर्ठित करने के लिए पहले ही कदम उठा चुका है। टाटा स्टील के पूर्व उपाध्यक्ष (मानव संसाधन) सुरेश दत्त त्रिपाठी को एयर इंडिया के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया जा चुका है।

First Published - April 21, 2022 | 11:59 PM IST

संबंधित पोस्ट