facebookmetapixel
सस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचाUpcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों से

एयर इंडिया के साथ तालमेल बिठाएगी एमिरेट्स : सरहान

Last Updated- February 27, 2023 | 12:38 AM IST
Air India

एयर इंडिया के उभरने से एमिरेट्स पर असर पड़ेगा, लेकिन वह स्थिति के अनुसार अपने विमान नेटवर्क की समीक्षा तथा उड़ान के दौरान आला दर्जे के उत्पादों और सेवाओं को कायम रखते हुए इसमें सामंजस्य बिठाएगी। विमान कंपनी के उपाध्यक्ष (भारत और नेपाल) मोहम्मद सरहान ने यह जानकारी दी है।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में सरहान ने कहा ‘हम प्रतिस्पर्धा पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं। हम अपना काम करते हैं और इस तरह हम हमेशा आगे रहते हैं।’

वर्ष 2022 में एमिरेट्स ने दुबई और भारत के बीच 15,814 उड़ानों में 44.5 लाख यात्रियों को यात्रा कराई थी। वर्ष 2021 में, जब कोविड संबंधी यात्रा प्रतिबंध लागू थे, विमान कंपनी ने दुबई और भारत के बीच 8,633 उड़ानों में 13.3 लाख यात्रियों को यात्रा कराई थी।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह एयर इंडिया की तरफ से होने वाली प्रतिस्पर्धा के संबंध में चिंतित हैं, सरहान ने कहा ‘हां, इसका असर हम पर पड़ेगा। लेकिन निश्चित रूप से हम सामंजस्य करेंगे। बाजार बड़ा है। मांग काफी मजबूत है।  मुझे लगता है कि भारत काफी ज्यादा आपूर्ति का हकदार है। फिलहाल भारत में मांग आपूर्ति से मेल नहीं खा रही है।’

उन्होंने कहा कि भारत काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और यह दुनिया की अगला आर्थिक महाशक्ति बनने वाला है। इसलिए भारत में भले ही ज्यादा विमान कंपनियां हों और एमिरेट्स भारत से ज्यादा उड़ानों का परिचालन करे, लेकिन फिर भी मांग मजबूत रहेगी।
उन्होंने कहा ‘हमें नहीं लगता कि इसमें जल्द ही कमी आने वाली है। कम से कम अगले पांच से 10 साल तक यह (मांग) अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। इसलिए हमें कोई मुश्किल या खतरा नहीं दिख रहा है।’

भारत-दुबई मार्गों के लिए भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय उड़ान सेवा करार के तहत दोनों देशों की विमान कंपनियां दोनों देशों के बीच हर सप्ताह 66,504 यात्रियों को यात्रा करा सकती हैं। एमिरेट्स ने द्विपक्षीय अधिकारों के अपने पूरे आवंटन का उपयोग किया है तथा वर्तमान में यह दुबई और भारत के बीच 334 साप्ताहिक उड़ानें संचालित कर रही है।

वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा कि इस द्विपक्षीय करार की ‘समीक्षा या द्विपक्षीय बातचीत’ होनी है क्योंकि एमिरेट्स को भारत के लिए और ज्यादा उड़ानें भरने के लिए अतिरिक्त आवंटन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी गाथा रही है। हम भारत के नौ शहरों में परिचालन करते हैं। मांग काफी दमदार है, खास तौर पर कोविड के बाद।

First Published - February 27, 2023 | 12:38 AM IST

संबंधित पोस्ट