facebookmetapixel
Netflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवा

अधिग्रहण की संभावनाएं तलाश रही इमामी

Last Updated- December 12, 2022 | 12:37 AM IST

कोलकाता की एफएमसीजी कंपनी इमामी ऐसे अधिग्रहण अवसरों पर ध्यान दे रही है जिनसे नई श्रेणियों में उसके प्रवेश की राह आसान हो सके।
ये अधिग्रहण हेल्थकेयर और पर्सनल केयर खंड में हो सकते हैं जहां इमामी की मौजूदा समय में उपस्थिति है और इनमें नई श्रेणियां और सेगमेंट भी शामिल हो सकते हैं। इमामी के निदेशक हर्ष वी अग्रवाल ने कहा, ‘हम इन श्रेणियों को लेकर स्वतंत्र हैं।’ अपनी रणनीति के तहत इमामी स्टार्ट-अप में निवेश करने, हिस्सेदारी खरीदारी और कंपनियों के अधिग्रहण पर भी ध्यान दे सकती है। इमामी द्वारा स्टार्ट-अप में निवेश की शुरुआत तीन साल पहले की गई थी, जब उसने हेलियोस लाइफस्टाइल में निवेश किया था। हेलियोस लाइफस्टाइल को अपने मेल ग्रूमिंग ब्रांड द मैन कंपनी (टीएमसी) के लिए जाना जाता है। कुछ महीने पहले उसने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 45.96 प्रतिशत की है, जिससे उसकी स्थिति टीएमसी के सबसे बड़े शेयरधारक के तौर पर मजबूत हुई है।
इसके अलावा, इमामी ने ब्रिलेयर में भी निवेश किया है, जो प्रीमियम स्किन केयर और हेयर केयर उत्पाद श्रेणियों में परिचालन करती है और सैलूनों तथा डिजिटल ई-कॉमर्स उत्पाद श्रेणियों में बिक्री करती है। भविष्य में, इमामी स्टार्ट-अप क्षेत्र में अवसर की तलाश बरकरार रख सकती है। अग्रवाल ने कहा, ‘हम उन श्रेणियों और सेगमेंटों में कुछ स्टार्टअप में निवेश के अवसर तलाश रहे हैं जिनमें हमें अच्छी संभावना दिख रही है।’ उनका कहना है कि इमामी के लिए विकास का इंजन मुख्य ब्रांडों की विकास संभावनाओं का लाभ उठाना, अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय को बढ़ाना और डिजिटल फस्र्ट ब्रांडों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

First Published - September 30, 2021 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट