Eid Mubarak 2024: फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने खुलासा किया कि इस रमजान के महीने में लोगों ने सबसे ज्यादा बिरयानी का ऑर्डर किया, जो कि आम महीनों की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा है।
यह आंकड़ा 12 मार्च से 8 अप्रैल 2024 तक का बताया गया है।
किस शहर में सबसे ज्यादा हुआ बिरयानी का ऑर्डर?
बिरयानी की दस लाख से अधिक प्लेट और हलीम की 5.3 लाख प्लेट का ऑर्डर देकर हैदराबाद सबसे टॉप पर रहा। बिरयानी, हलीम और समोसा जैसे पारंपरिक पसंदीदा व्यंजन इफ्तार के समय सबसे ज्यादा मंगवाए गए, जो कि रमजान के दौरान उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: Stock Market Holiday Today: ईद-उल-फितर के मौके पर आज बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग
इफ्तार के समय तेजी से हुए ऑर्डर
रमजान के दौरान, स्विगी में शाम 5:30 बजे से 7 बजे के बीच इफ्तार के ऑर्डर में 34 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला।
इफ्तार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ऑर्डर किए गए टॉप फूड आइटम्स की लिस्ट में चिकन बिरयानी, मटन हलीम, समोसा, फालूदा और खीर शामिल थे।
देशभर में इन चीजों का सबसे ज्यादा हुआ ऑर्डर
रमजान के दौरान आम दिनों की तुलना में देशभर में लोकप्रिय व्यंजनों के ऑर्डर में तेजी देखने को मिली। हलीम में 1454.88 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई, इसके बाद फिरनी में 80.97 प्रतिशत की वृद्धि हुई। मालपुआ के ऑर्डर में 79.09 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि फालूदा और खजूर में क्रमशः 57.93 प्रतिशत और 48.40 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।
मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, भोपाल और मेरठ जैसे शहरों में रमजान के दौरान मालपुआ, खजूर और फिरनी सहित इफ्तार के मीठे व्यंजनों के ऑर्डर में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली।