facebookmetapixel
रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने में मुनाफावसूली, डॉलर मजबूत होने से कीमतों पर दबावगोल्ड-सिल्वर ईटीएफ में रिकॉर्ड निवेश, चार महीनों में AUM ₹2 लाख करोड़ के पारEditorial: जीडीपी 7.4% बढ़ने का अनुमान, लेकिन 2026 में विकास की राह आसान नहींराज्यों की बेतहाशा उधारी ने आरबीआई की दर कटौती और बॉन्ड खरीद का असर किया फीकाभारत-अमेरिका समझौते में क्यों हो रही देरी? जानिए अड़चनें और वजहेंStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला

सोनी-ज़ी विलय से प्रतिस्पर्धा पर असर

Last Updated- December 11, 2022 | 4:06 PM IST

 जापान की भारतीय इकाई सोनी और ज़ी एंटरटेनमेंट के बीच विलय से 10 अरब डॉलर के टीवी व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा प्रभावित हो सकती है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने (सीसीआई) आंतरिक समीक्षा में पाया है कि इस विलय की वजह से ‘सौदेबाजी की क्षमता’ प्रभावित होने का अनुमान है।
आयोग ने दो कंपनियों को 3 अगस्त की भेजी सूचना में कहा कि नियामक का मानना है कि इस मामले में और जांच की जरूरत है।
सोनी और ज़ी एंटरटेनमेंट ने दिसंबर में अपने टेलीविजन चैनलों, फिल्म ऐसेट्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों के विलय का निर्णय लिया था। इस विलय का मकसद 1.4 अरब लोगों के मीडिया एवं एंटरटेनमेंट बाजार में अपनी खास पहचान बनाना और वाल्ट डिज्नी कंपनी जैसे प्रतिस्पर्धियों को चुनौती देना है।
इस प्रक्रिया से जुड़े तीन भारतीय वकीलों का कहना है कि सीसीआई के कदम से इस सौदे के लिए नियामकीय मंजूरी में विलंब होगा और इससे कंपनियों को अपने ढांचों में बदलाव के लिए बाध्य होना पड़ सकता है। इन वकीलों का कहना है कि यदि कंपनियां सीसीआई को संतुष्ट करने में विफल रहती हैं तो इससे मंजूरी और जांच प्रक्रिया लंबी हो 
सकती है। 
ज़ी ने अपने बयान में कहा है कि वह प्रस्तावित विलय के लिए सभी जरूरी मंजूरी प्रक्रियाएं पूरी 
करने के लिए निर्धारित कानूनों पर अमल करेगी। 
सीसीआई और भारत में सोनी ने इस मामले में फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जापान में 
सोनी के प्रतिनि​धियों से भी इस बारे में प्रतिक्रिया हासिल नहीं की जा सकी है।
 

First Published - August 31, 2022 | 9:58 PM IST

संबंधित पोस्ट